घटना को अंजाम देकर 3 घंटे घूमते रहे आरोपी, कालिया के घर पहुंचे फतेह सिंह बजावा
जालंधर, ENS: भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड हमले को लेकर लगातार पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। वहीं आज प्रताप सिंह बाजवा के भाई व भाजपा नेता फतेह सिंह बाजवा कालिया के घर हालचाल जानने पहुंचे, जहां उन्होंने घटना को लेकर बातचीत की और प्रशासन पर सवाल खड़े किए। इस घटना को लेकर भाजपा नेता ने खुलासा किया है आरोपी की एक सीसीटीवी सामने आई है, जिसमें उसने काले रंग का बुर्का पहना हुआ है। इस दौरान वह ई-रिक्शा में आगे बैठा हुआ था और उसके बाद वह ई-रिक्शा में पीछे बैठ जाता है।
इसके बाद पता चला कि आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद 3 घंटे जालंधर में ही रहा। जिसके बाद दोमोरिया पुल के पास कपड़े बदले। ऐसे में आरोपी के घटना को अंजाम देने के बाद 3 घंटे घूमते रहना चिंता का विषय है। कालिया ने कहा कि पुलिस से किन कारणों से देरी हुई इस मामले में उच्च अधिकारी ही बता सकते है। हालांकि इस घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है कि उन्होंने ग्रेनेड अटैक क्यों किया।
कालिया का मानना है कि कनाडा में यूट्यूब चैनल ऑन हुए है और ई-मेल भेजी गई है, बाकी जांच के बाद असल तथ्य सामने आएंगे। वहीं एप्प के जरिए घटना को अंजाम दिए जाने को लेकर कालिया ने कहा कि इस मामले में जांच की जा रही है। वहीं केंद्र की एजेंसियों द्वारा मामले गहनता से जांच की जा रही है। इसी के चलते अब अन्य आरोपी की गिरफ्तारी की गई है। वहीं अब कालिया की सिक्योरिटी में बढ़ौतरी कर दी गई है। हालांकि कालिया ने इसकी पुष्टि नहीं की है कि कितने गनमैन और मिले है।