लुधियानाः जिले में आज गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत शास्त्री नगर स्थित बीसीएम स्कूल में एक समारोह दौरान शिरकत करेंगे। उनके आने से पहले स्कूल के बाहर अभिभावकों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। धरनाकारियों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। अभिभावकों ने हाथों में तख्तियां पकड़कर अपना रोष जाहिर किया।
अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन द्वारा लगातार फीसों में बढ़ोतरी की जा रही है जिस कारण स्कूल में बच्चों को पढ़ाना मुश्किल होता जा रहा है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और शिक्षा मंत्री को इन प्राइवेट स्कूलों पर भी ध्यान देना चाहिए। प्राइवेट स्कूल प्रबंधक सरकार की किसी गाइडलाइन को नहीं मानते। परिजनों ने कहा कि सरकार को स्कूल की बैलेंस शीट चैक करनी चाहिए।
एक महिला अभिवावक ने कहा कि स्कूल में प्रति तिमाही फीस बढ़ाई गई है। उसके 1 बच्चे की एक साल की फीस 24 हजार रुपए बनती है जिसके 2 बच्चे है, उसकी 50 हजार के करीब बनेगी। इस तरह से लोग कैसे अपने बच्चे पढ़ा सकते है। धरना प्रदर्शन होने की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन अभिभावकों ने पुलिस की भी एक न सुनी। अभिभावकों की मांग है कि फीसों में हुई बढ़ोतरी को काम किया जाए।