गुरदासपुरः नेशनल हाईवे पर सड़क हादसा होने का मामला सामने आया है जिसमें ट्रैक्टर ने कार को टक्कर मार दी जिससे गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शिकायत दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी मुताबिक, एक परिवार ने नई कार खरीदी थी जिसके माथा टिकवाने के लिए परिवार गाड़ी लेकर श्री दरबार साहिब दर्शनों के लिए जा रहे थे। इस दौरान जब वह गुरदासपुर के नौशहरा माझा सिंह गांव के पास पहुंचे तो इस दौरान लेन चेंज करते समय पीछे से आ रहे टिप्पर चालक ने नई कार को टक्कर मार दी जिससे गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गणीमत यह रही कि इस दौरान कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ।
घटना की सारी वाडियो सीसीटीवी में कैद है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि हाईवे पर खड़ी दो कारों को क्रॉस कर रही नई कार को पीछे से आ रहा टिप्पर चालक अपनी चपेट में ले लेता है। शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।