बद्दीसचिन बैंसल: बद्दी के साथ लगते निचली संडोली में अवैध खनन हो रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर दबिश दी। मौके पर एक पोपलेन व टिप्पर खनन कार्य करते हुए मौके पर पकड़ा। पुलिस ने टिप्पर का चालान करते हुए 50 हजार व पोपलेन पर एक लाख रुपये जुर्माना किया। डीएसपी अभिषेक ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बद्दी के नजदीक सैंडोली के पास केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए सिपेट के पास अवैध रूप से खाना हो रहा है ।उन्होंने तुरंत एक टीम का गठन कर सिविल ड्रेस में उन्हें मौके पर भेजा और वहां पर खनन करते हुए एक टिप्पर व पोप्लेन को अपने कब्जे में ले लिया ।उन्होंने बताया कि टिपपर को 50000 ओर पोपलेन को ₹100000 का जुर्माना किया गया है।
- Advertisement -