इस हाईवे पर सूफी गायक कंवर ग्रेवाल की कार में बैठ गए लुटेरे

इस हाईवे पर सूफी गायक कंवर ग्रेवाल की कार में बैठ गए लुटेरे

चंडीगढ़ः फगवाड़ा-गोराया के बीच हाईवे पर गोराया के पास सूफी गायक कंवर ग्रेवाल की गाड़ी में 5 लुटेरे बैठ गए। लेकिन जब उन्होंने गाड़ी में कंवर ग्रेवाल को देखा तो कहने लगे कि हमें नीचे उतार दो। यह घटना हाल ही में उस समय हुई जब कंवर ग्रेवाल अमृतसर से अपने घर जा रहे थे। उन्होंने एक कार्यक्रम में खुद यह किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि वह रात करीब 12 बजे अमृतसर से निकले और अकेले कार चला रहे थे। करीब 1.30 पर वह गोराया से निकल रहे थे कि अचानक फगवाड़ा-गोराया के बीच पांच युवकों ने उनकी गाड़ी को हाथ दिया।

उन्होंने गाड़ी रोक दी। पांचों गाड़ी में बैठ गए। एक आगे उनके साथ वाली सीट पर बैठ गया। उस समय कार में धार्मिक शब्द चल रहे थे। जब कंवर ग्रेवाल ने उतरने की वजह पूछी तो बोले- वह तो लुटेरे हैं वारदात करने के लिए निकले हैं। आप हमें उतार दो और जाओ। इसके बाद कंवर ग्रेवाल ने उन्हें 500 रुपए दिए और कहा कि दूध पी लेना। यह किस्सा खुद कंवर ग्रेवाल ने एक अपने एक कार्यक्रम के दौरान सुनाया। कंवर ग्रेवाल ने कहा कि वह अमृतसर से वापस जा रहे थे। इसी दौरान यह घटनाक्रम हुआ।

कंवर ग्रेवाल ने कहा कि जब गाड़ी में श्लोक सुनते हुए चल रहे थे तो अचानक फगवाड़ा-गोराया के बीच पांच युवकों ने उसकी गाड़ी को हाथ दिया। उन्होंने गाड़ी रोक ली। पांचों लोग गाड़ी में बैठ गए। गाड़ी में बैठने के बाद उन्होंने उसे पहचान लिया कि यह तो कंवर ग्रेवाल है। इसके बाद उन्होंने गाड़ी रोकने के लिए कहा। कंवर ने कहा कि इतनी जल्दी क्या हो गया अभी तो आप गाड़ी में बैठे हैं। इस पर एक ने कहा कि वह लुटेरे हैं। कंवर ने बताया कि मैंने लुटेरों से कहा कि इससे अच्छा मौका तो आपको फिर मिलेगा ही नहीं। मारो गोली मुझे, गोली मार कर लूट लो। लेकिन वह उन्हें देखक कर पूरी तरह से शर्मसार हो गए। उन्होंने कहा कि मरना-जीना सब ऊपर वाले के हाथ में हैं। यदि उनकी मौत उनके हाथों लिखी होती तो वह उन्हें मार देते।