पंजाबः धुंध को लेकर येलो अलर्ट जारी, जालंधर में 4.4 डिग्री तक पहुंचा तापमान

पंजाबः धुंध को लेकर येलो अलर्ट जारी, जालंधर में 4.4 डिग्री तक पहुंचा तापमान

चंडीगढ़ः पंजाब में आने वाले दिनों में मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल घनी धुंध का प्रकोप बना रहेगा। वीरवार के लिए यलो अलर्ट जारी है। इसके तहत माझा, दोआबा व मालवा क्षेत्र के ज्यादातर जिलों में सुबह के समय धुंध की चादर बिछी रहेगी। 16 दिसंबर से पश्चिमी हिमालयन क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ असर करने जा रहा है। इसका पंजाब के मौसम पर कितना असर रहेगा, इसका अनुमान फिलहाल लगाया जा रहा है।

धुंध की सफेद चादर में खोया नीला आसमान पिछले सप्ताह से सुबह शाम पड़ रही घनी धुंध ने जहां आम जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है, वहीं पौधों व जानवरों पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिल रहा है। बुधवार सुबह के समय संगरूर के खेत में बाजरे की मजरी पर गिरी ओस की बूंदे। 

धुंध के बीच पंजाब न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री तक पहुंच गया है। हरियाण का महेंद्रगढ़ 5.7 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा। राज्य के कई स्थानों में दृश्यता 15 मीटर तक रही। वहीं, पंजाब में रात के तापमान में 1.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। सबसे कम 4.4 डिग्री सेल्सियस तापमान जालंधर के नूरमहल का दर्ज किया गया,जो कि सामान्य से 3.3 डिग्री सेल्सियस कम रहा। पंजाब में सबसे कम 50 से 100 मीटर तक की दृश्यता फरीदकोट की रही। अमृतसर की 500 से 1000 मीटर, लुधियाना की 200 से 500 मीटर, पटियाला की 500 से 1000 मीटर, बठिंडा की दो से चार किलोमीटर दृश्यता रही।