पंजाबः घने कोहरे-शीत लहर के अलर्ट दौरान ट्रेन और इंटरनेशनल फ्लाइट्स हुई प्रभावित

पंजाबः घने कोहरे-शीत लहर के अलर्ट दौरान ट्रेन और इंटरनेशनल फ्लाइट्स हुई प्रभावित

लुधियानाः पंजाब में शीत लहर का प्रकोप जारी है। वहीं, आज पूर्वी मालवा में घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम हो चुकी है। यही हालात अमृतसर, जालंधर व आसपास के जिलों का भी है। वहीं, पंजाब के अधिकतर इलाकों में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम रहने का ही अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी मालवा के लुधियाना, पटियाला, रूप नगर व संगरूर में मध्य रात्रि से ही घना कोहरा छा चुका है। इसके अलावा अमृतसर, तरनतारन, पठानकोट, जालंधर, होशियारपुर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में मौसम विभाग ने ओरेंज अलर्ट जारी कर रखा है। दिन चढ़ने के साथ-साथ यहां भी घना कोहरा छाने लगा है और विजिबिलिटी कम होने लगी है।

सेहत विभाग ने ठंड को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है। इसके मुताबिक बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकला जाए। साथ ही संतुलित खुराक का सेवन करें। शीतलहर से बचने के लिए तीन परतों में गर्म कपड़े पहनें। शरीर में पानी की कमी को दूर करने के लिए समय-समय पर गुनगुना पानी पीते रहें। हादसों से बचने के लिए गैरजरूरी यात्राओं से भी बचने की सलाह दी गई है। अमृतसर में कोहरे के चलते बर्मिंघम से आने वाली फ्लाइट 1.40 मिनट की देरी से लैंड होने का अनुमान है।

वहीं, दुबई के लिए रवाना होने वाली फ्लाइट सुबह 8.40 बजे की जगह दोपहर 12 बजे टेक ऑफ करेगी। इतना ही नहीं, विस्तारा की मुंबई-अमृतसर फ्लाइट आज सुबह 35 मिनट की देरी से लैंड हुई। इसके अलावा हैदराबाद के लिए अमृतसर से जाने वाली फ्लाइट 11 बजे की जगह दोपहर 11.50 बजे टेकऑफ करेगी। धुंध के चलते ट्रेनों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। अमृतसर से दिल्ली की तरफ रवाना हुई ट्रेनें समय से पीछे चल रही हैं। रेलवे ने भी 139 पर फोन कर ट्रेन संबंधी जानकारी लेने या आधिकारिक NTES वेबसाइट पर जानकारी हासिल कर के ही रेलवे स्टेशन आने की हिदायत दी है। सुबह अमृतसर से रवाना हुई ट्रेनें समय से लेट चल रही हैं।