पंजाबः पुलिस ने अवैध खनन रैकेट का किया पर्दाफाश, देखें वीडियो 

पंजाबः पुलिस ने अवैध खनन रैकेट का किया पर्दाफाश, देखें वीडियो 

3 ट्रॉली, 1 ट्रैक्टर और 1 जेसीबी की जब्त

पठानकोट/अनमोलः पठानकोट पुलिस ने एक बड़ी सफलता में थाना तारागढ़ के गांव रायजपुर राजपुरां में अवैध खनन रैकेट का भंडाफोड़ किया है और इस रैकेट के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्य आरोपी और उसके साथियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। 

टीम ने मुख्य आरोपी सुरिंदर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ प्राथमिकी संख्या 28/2023 यू.एस. 21(1) माइंस एंड मिनरल्स एक्ट, 379 आईपीसी (पीएस तारागढ़) दर्ज की करने के साथ ही निवासी सहारनपुर, अमन, रूपा और एक अज्ञात व्यक्ति के ख़िलाफ़ भी मामला दर्ज किया गया है।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए डीएसपी दिहाती ने बताया कि पुलिस को देर रात मिली जानकारी के अनुसार रायपुर राजपूतां गांव में अवैध खनन किया जा रहा है। थाना तारागढ़ से पुलिस टीम तुरंत हरकत में आई और कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गई। कार्रवाई के दौरान एसएचओ तारागढ़ नवदीप शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तीन ट्रॉली, एक ट्रैक्टर और एक जेसीबी जब्त की है, जो अवैध खनन गतिविधियों के लिए इस्तेमाल की जा रही थी। बरामद सामान को आगे की जांच के लिए कब्जे में ले लिया गया है। पठानकोट जिले में अवैध खनन के खिलाफ यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है।