पंजाबः शायरी अंदाज में नवजोत सिद्धू ने विरोधियों पर बोला हमला, देखें वीडियो

पंजाबः शायरी अंदाज में नवजोत सिद्धू ने विरोधियों पर बोला हमला, देखें वीडियो

अमृतसरः लोकसभा चुनाव को लेकर पंजाब में आप और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर अभी कुछ साफ नहीं हुआ है। लेकिन बीते दिन कांग्रेस ने प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा था कि कांग्रेस 13 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। वहीं आप के साथ गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा था कि फैसला हाईकमान लेंगी। वहीं इस मामले को लेकर एक बार फिर से सिद्धू शायरी अंदाज में दिखे। पंजाब कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव से मुलाकात से पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वो एक शायरी कह रहे हैं और इशारे-इशारों में अपने विरोधियों को बिके हुए लोग बता रहे हैं।

इस दौरान जारी वीडियो "कौड़ी-कौड़ी में बिके हुए लोग...समझौता कर घुटनों पर टिके हुए लोग...अरे बरगद की बात करते हैं...गमले में उगे हुए लोग।" हालांकि इस वीडियो में शायरी के अलावा नवजोत सिंह सिद्धू ने और कुछ भी नहीं कहा और ना ही किसी का नाम लिया। बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने अन्य कांग्रेसी नेताओं की तरह चंडीगढ़ स्थित पंजाब कांग्रेस भवन पहुंचकर भी देवेंद्र यादव से मुलाकात नहीं की है। कहा जा रहा है कि वह आज होटल ताज में देवेंद्र यादव के साथ मुलाकात की।

पंजाब प्रभारी देवेंद्र यादव के मीटिंग खत्म होने के बाद सिद्धू ने कहा कि मैंने इंचार्ज को कह दिया है कि अनुशासन जरूरी है, लेकिन यह किसी एक के लिए नहीं बल्कि सबके लिए होना चाहिए। सिद्धू ने कहा कि मैंने इंचार्ज को बताया कि रैलियों का प्रोग्राम पहले से है। मुझे पता नहीं था कि उनकी मीटिंग इस दौरान हो जाएगी, अन्यथा रैली नहीं रखता। सिद्धू ने कांग्रेस में अपने विरोधियों को इशारे में कहा कि ये मेरी निजी लड़ाई नहीं है। यह लड़ाई एक विचारधारा की है। अगर बेहतर कर सकते हैं तो मैं आपके पीछे चलूंगा। 

वहीं बताया जा रहा है कि कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र ने सिद्धू के बाद राजा वड़िंग को मीटिंग के लिए बुलाया है। बैठक से पहले वड़िंग ने कहा सिद्धू से उनकी मीटिंग नहीं होने जा रही है। इस दौरान उन्होंने कहा जो नेता पार्टी से निकाले गए हैं, उन्हें पार्टी में शामिल नहीं किया जाएगा। जब उनसे पूछा गया कि सिद्धू को पार्टी से निकाल रहे हैं तो उन्होंने कहा जल्दी ही स्थिति साफ हो जाएगी।