पंजाबः इस बीमारी के शिकार हुए पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी!

पंजाबः इस बीमारी के शिकार हुए पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी!
पंजाबः इस बीमारी के शिकार हुए पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी!

चंडीगढ़ः पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी विधानसभा चुनाव के बाद से ही राज्य से गायब हैं। सत्ता पक्ष और विरोधी दल राज्य में उनकी गैरमौजूदगी को लेकर सवाल कर रहा है। हालांकि जब सीएम भगवंत मान ने उन पर डर के मारे विदेश भागने के आरोप लगाए तो उन्होंने को बताया कि वह ‘फोटोफोबिया‘ नामक बीमारी के शिकार हो गए हैं और अमेरिका में अपना इलाज करवा रहे हैं।

चिकित्सकों के मुताबिक फोटो फोबिया प्रकाश संवेदनशीलता के कारण आंखों में होने वाली असुविधा है। प्रकाश के प्रति संवेदनशील लोग कभी-कभी केवल अत्यधिक उज्ज्वल प्रकाश से ही असुविधा का अनुभव करते हैं। कई मामलों में प्रकाश की कोई भी मात्रा असुविधा का कारण बन सकती है।

पीएचडी के ल‍िए लिख रहे हैं थीसिस

चरणजीत चन्नी ने बताया कि वह ‘फोटो फोबिया’ की बीमारी का शिकार होने के बाद अमेरिका आ गए थे। इसका उपचार अभी भी जारी है। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने उन्हें इस बीमारी की दवाएं दी हैं और वह काफी रिकवर कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि वह इसके अलावा अपनी पीएचडी के लिए थीसिस भी पूरी कर रहे हैं। चन्नी कांग्रेस पर ही थीसिस लिख रहे हैं कि भारत में किस तरह से कांग्रेस का उत्थान हुआ है। पूर्व सीएम ने कहा कि वह जल्द ही स्वस्थ होकर भारत लौट आएंगे।