पंजाबः रावी में छोड़े गए पानी से फिर टूटा धुस्सी बांध, देखें वीडियो

पंजाबः रावी में छोड़े गए पानी से फिर टूटा धुस्सी बांध, देखें वीडियो

पानी में समाई हजारों एकड़ फसल

गुरदासपुरः उज्ज डैम से रावी में छोड़ा गया 2.50 लाख क्यूसेक पानी ने आज तबाही मचानी शुरू कर दी है। रातों रात पानी का स्तर बढ़ना शुरू हो गया। जिसके चलते करतारपुर कोरिडोर के पास धुस्सी बांध में दरार पड़ गई। पानी का स्तर बढ़ने पर खेत पानी में डूब गए और फसले बर्बाद हो गई। पठानकोट, गुरदासपुर और अमृतसर के अलावा पाकिस्तान के पंजाब में इसका असर देखने को मिल रहा है। जिसके बाद माझा के 3 जिलों में जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। निचले इलाकों से लोगों को सुरक्षित जगह पर जाने के लिए भी कह दिया गया है।

वहीं, गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक में बने करतारपुर कॉरिडोर के आसपास रावी का जल स्तर बढ़ने से सरहद पर फैंसिंग पानी में डूब गई है। पाकिस्तान में बने एक धुस्सी बांध के टूटने से यह हालात बन रहे हैं। सरहद पर बॉडर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) हालात पर नजर रखे हुए हैं। देर रात तक अमृतसर जिला प्रशासन रावी के आसपास जुटा रहा। मंत्री कुलदीप धालीवाल, DC अमृतसर अमित तलवाड़ व गुरदासपुर DC हिमांशु अग्रवाल और आर्मी के जवान रावी के आसपास के इलाकों में खतरे से निपटने का इंतजाम करते रहे।

वहीं तरनतारन में ब्यास पर बना धुस्सी बांध एक बार फिर टूट गया, जिससे आसपास हजारों एकड़ में खड़ी फसल पानी में समा गई। वहीं रावी नदी में जलस्तर बढ़ने से गुरदासपुर के मकौड़ा पत्तन गांव के आसपास के 7 गांव देश से कट गए हैं। पानी का जलस्तर बढ़ने से इन इलाकों में नाव चलाने की मनाही हो गई है। DC गुरदासपुर ने इन इलाकों में स्कूलों में भी छुटि्टयां कर दी हैं।