पंजाबः बंबीहा गैंग के 2 सदस्य हथियारों सहित गिरफ्तार, बड़ी वारदात की कोशिश हुई नाकाम

पंजाबः बंबीहा गैंग के 2 सदस्य हथियारों सहित गिरफ्तार, बड़ी वारदात की कोशिश हुई नाकाम

पटियालाः पुलिस ने देवेंद्र बंबीहा गैंग के 2 सदस्यों को हथियारों सहित काबू किया है। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि डीजीपी पंजाब गौराव यादव ने आदेशों पर असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाई मुहिम के तहत बंबीहा गैंग के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर चंबू नेशनल हाईवे पर एक ऑपरेशन चलाया। जिसमें बंबीहा गैंग के साथ संबंधित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि यह विदेश में बैठे लकी पटियाल के साथ भी संपर्क में है। इसकी पहचान तजिंदर सिंह निवासी लुधियाना के रूप में हुई है। इसके पास से 5 पिस्टल 32 बोर और 20 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। इसका दूसरा साथी अमरीक सिंह जोकि फरीदकोट जेल में बंद है उसे प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया है, वह भी इस केस में शामिल है। शंभू थाना के इंस्पेक्टर कृपाल सिंह को कुछ दिन पहले सूचना मिली थी कि पटियाला में एक बड़ा गैंगस्टर तेजिंदर सिंह जोकि विदेश में बैठे कुछ गैंगस्टर के साथ संपर्क में है और पटियाला में एक बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए हथियारों के साथ आ रहा है।

सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम ने इसकी इन्वेस्टिगेशन करनी शुरू की तो पता चला कि फरीदकोट जेल में बंद गैंगस्टर अमरीक सिंह के साथ ही यह संपर्क में है और दोनों मिलकर विदेश में बैठे गैंगस्टर के साथ मिलकर एक बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले हैं जिसके बाद पुलिस टीम ने जाल बिछाकर इनको गिरफ्तार किया और इनके पास से हमें 5 पिस्टल 32 बोर और 20 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।