पंजाबः पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी, आरोपी गिरफ्तार

पंजाबः पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी, आरोपी गिरफ्तार

रूपनगर : रूपनगर पुलिस ने कुछ दिन पहले गौशाला रोड पर हुए मर्डर केस को 72 घंटों के भीतर सुलझाकर केस को ट्रेस करने में सफलता हासिल की है। यह जानकारी जिला पुलिस प्रमुख रूपनगर विवेकशील सोनी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी। जिला पुलिस प्रमुख ने कहा कि जांच टीमों ने वैज्ञानिक और तकनीकी तरीकों का उपयोग करके विभिन्न पहलुओं की जांच की और जांच के बाद हत्या में 3 लोगों की संलिप्तता सामने आई है।

जिसमें मुख्य आरोपी सुनील कुमार व उसके बेटे शिवम निवासी मकान नंबर 21 शामपुरा थाना सिटी रूपनगर हाल रत्न नगर को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। प्राथमिक जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि मृतक और आरोपी सुनील कुमार डीसीएम क्लॉथ हाउस रूपनगर में एक ही दुकान पर काम करते थे और सुनील कुमार करीब 2 साल से मृतक से ईर्ष्या करता था।

एसएसपी ने बताया कि मामले में आरोपी सुनील कुमार और उसके बेटे शिवम को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और हथियार सहित अन्य सामान बरामद किया गया है।