दिन दोपहर को रोड किनारे घरों मे चोरी करने का दूसरा आरोपी भी पुलिस ने धरा

दिन दोपहर को रोड किनारे घरों मे चोरी करने का दूसरा आरोपी भी पुलिस ने धरा

वर्ष 2023 मे हरोली के धर्मपुर तथा भदौडी मे रोड के किनारे घरो को वनाया था निशाना

बाईक पर दरी वेचने के बहाने आते थे चोर व रैकी करके 15-20 मिनट मे वारदात को देते थे अंजाम

ऊना/सुशील पंडित: पिछले वर्ष 2023 मे हरोली थाना में भदौडी गांव तथा धर्मपुर गांव मे जून माह में दिन दोपहर को चोरी की दो वारदातें एक महीने में ही हुई थी । हरोली पुलिस लगातार चोरी को अंजाम देने वाले चोरों की तलाश कर रही थी परतु चोरों ने वहुत ही शातिराना तरीके से दोनों चोरी का वारदात को अंजाम दिया था । चोरों ने पहले तो हरोली के धर्मपुर गांव मे श्रीमती चैंचला देवी के घर को निशाना बनाया क्योंकि उक्त परिवार 11 बजे दिन घर से बाजार गया हुआ था व जब तक वापिस आया घर में चोरी हो चुकी थी । चोरों ने घर की पिछली ओर से एक खिडकी की ग्रिल निकालकर घर के अंदर से गोदरेज अलमारी से गहनों की चोरी कर ली। चोरी की सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक हरोली मोहन रावत तथा प्रभारी थाना सुनील सांख्यान मौके पर पहुचे थे । जांच का जिम्मा हैड कांस्टेबल नरेन्द्र कुमार को सौंपा गया था । पहले पुलिस ने हर संभव तरीके से वारदात को अंजाम देने वाले चोरों की तलाश शुरू की परंतु एक महीने तक चोरों का कोई सुराग नही चला । इसी दौरान चोरों ने हिम्मत दिखाते हुए फिर हरोली क्षेत्र को टारगेट किया व पहली घटना के करीब 25 दिन बाद हरोली के भदौडी स्थित जरनैल के घर भी चोरी को वारदात को अंजाम दिया । चोरो ने यहां भी घर के पिछली ओर से एक खिडकी के ग्रिल को निकालकर गोदरेज की अलमारी को टारगेट किया व गहने व नकदी चुराकर फरार हो गए । घटनास्थल पर पुन उप पुलिस अधीक्षक हरोली तथा थाना प्रभारी टीम के साथ पहुंचे व निरीक्षण के दौरान पाया कि उक्त चोरी की घटना का वारदात करने का तरीका व धर्मपुर मे हुई चोरी की वारदात का तरीका एकदम मिलता जुलता है जो इसी लीड पर पुलिस ने काम किया व इलाका के कैमरे व इलैक्ट्रौनिक सर्विलास की मदद से आरोपियों की पहचान कर ली।

दोनों आरोपी पंजाब के फगवाड़ा से संबंधित है, पता चलने पर हैड कांस्टेबल नरेन्द्र कुमार ने टीम के साथ लगातार कई दिन जाल विछाकर एक चोर की पहचान करके चोर को पकड लिया। आरोपित की पहचान शिवा पुत्र अशोक कुमार निवासी गोविंदपुरा, फगवाड़ा पंजाब के रूप में हुई। आरोपित को हिरासत में ले कर चोरी किए गए गहने भी बरामद कर लिए।व उसे नययै हिरासत में भेज दिया गया ।

परतु दूसरा चोर फगवाड़ा से भागने मे सफल रहा जिसके पीछे पुलिस लगातार पिछले 4-5 महीनों से भाग रही थी परंतु काफी समय तक पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा था। इस दौरान उक्त चोर ने जिला ऊना में जमानत याचिका भी लगाई परंतु पुलिस ने उक्त जमानत रदद करवा दी फिर आरोपित ने माननीय उच्च न्यायलय में भी जमानत लगाई जहां से भी जमानत रदद हुई । अंत मे उक्त आरोपी ने पुलिस के लगातार रेड व दबाव के चलते पिछले कल हरोली थाना मे सरेंडर कर दिया । जिसे पुलिस ने नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया है व आज पुलिस उक्त आरोपी को पुलिस रिमांड मे लेने की तैयारी कर रही है । आरोपित की पहचान राम उर्फ राका उर्फ टीटा पुत्र गायवी,निवासी छज्ज कालोनी फगवाड़ा पंजाब के रुप में हुई है।

 थाना प्रभारी सुनील संखयान ने बताया कि चोर अपने साथी शिवा के साथ दरी बेचने के बहाने पंजाब से हिमाचल आते थे व ऊना जिले में चोरी की वारदातों को दिन दोपहर रोड के किनारे घरों की रैकी करके मौका देखकर चोरी का वारदात को अंजाम देते थे । दोनों ही चोर  शातिर व चालाक तथा चोरी करने में  इतने निपुण थे कि 15-20 मिनट में वारदात को अंजाम दे देते थे व बाईक पर सवार होकर फगवाड़ा भाग जाते थे। थाना प्रभारी ने आम जनता से आग्रह किया है कि ज्यादातर मामलों मे यह पाया गया है कि घर मे गोदरेज की अलमारी में ही सभी गहने रखे होते है जिस कारण चोरों को और आसानी होती है इसलिये नकदी व गहने कभी भी गोदरेज की अलमारी मे न रखे बल्कि ऐसे स्थान पर रखे जहां पर चोर न सोच सके । अपने घरों पर सैन्ट्ल लाक दरवाजे पर लगवायें तथा कैमरे लगवाना भी आजकल बहुत आवयशक है ।