ब्लैक डे पर पूर्व सैनिक बोले 3% अफसर खा रहे 97% की पेंशन

ब्लैक डे पर पूर्व सैनिक बोले 3% अफसर खा रहे 97% की पेंशन
ऊना सुशील पंडित : वन रैंक वन पेंशन की मांग अभी भी पूरी नहीं हुई है। सोमवार को पूर्व सैनिकों ने साल का पहला दिन ब्लैक डे के रूप में मनाया। जिला मुख्यालय के एमसी पार्क शहीद स्मारक पर पूर्व सैनिक काले झंडे और बाजुओं पर काले रिबन बांधकर प्रदर्शन करते देखे गए। सैनिक रोष में कह रहे थे कि 3 प्रतिशत पूर्व सैनिकों को 97 प्रतिशत की पेंशन दी जा रही है। पेंशन में इतनी विसंगत्तियां हैं कि सरकार उन्हें दूर करना नहीं चाहती। पिछले लोकसभा चुनाव में भी वादों के साथ हमें शांत कर दिया गया था लेकिन आजतक वन रैंक वन पेंशन को जमीन पर उतारा नहीं गया है। सारी बातें चुनावी रैलियों तक ही सीमित हैं। कप्तान शक्ति चंद और राजेंद्र प्रसाद पराशर के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में दोनों पूर्व सैनिकों ने कहा कि वन रैंक वन पेंशन मुद्दे पर अफसरशाही लगातार सरकार को गुमराह कर रही है। 97 प्रतिशत जवानों को तीन फ़ीसदी लाभ पेंशन के रूप में दिए जा रहे हैं। यदि अब भी हमारी मांग नहीं मानी गई तो हम देशव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे।