कुटलैहड़ में भारी बारिश से हुए नुक्सान की विधायक भुट्टो ने ली फीडबैक

कुटलैहड़ में भारी बारिश से हुए नुक्सान की विधायक भुट्टो ने ली फीडबैक
ऊना/सुशील पंडित :कुटलैहड़ के विधायक देवेन्द्र भुट्टो ने रेस्ट हॉउस बंगाणा में जन समस्याओं को सुना और जनता एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने कुटलैहड़ में हुई भारी बारिश से नुक्सान की जानकारी ली। भुट्टो ने कहा कि अब वरसात शुरू हो चुकी है और बीते कुछ दिनों से जगह जगह पर भारी बारिश हो रही है। कुछ नुक्सान होने के समाचार भी मिल रहे है। उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ विस क्षेत्र सोलहसिंगी धार रामगढ़ धार धौमेश्वर धार के मध्य में बसा हुआ है चारों तरफ पहाड़ी एरिया होने के कारण जब भारी बारिश होती है तो सरकारी जंगलों से पानी का बहाव मैदानी इलाकों की तरफ आता है।  पानी का तेज़ बहाव होने के कारण कई बार जनता का भारी नुकसान हो जाता है। भुट्टो ने अधिकारियों को आदेश भी दिए कि बरसात में जनता को कोई परेशानी न हो। सड़क शिक्षा स्वास्थ्य सुविधायों पर अधिकारी विशेष नजर रखे। उन्होंने कहा कि बारिश के कारण अगर कही सड़क बन्द की सूचना मिले तो तत्काल विभाग सड़क को खोलने का प्रयास करें। जल शक्ति विभाग कुटलैहड़ में पानी की आपूर्ति के लिए बिशेष प्रवन्ध करके रखे। भुटटो के कहा कि बरसात में किस प्रकार भारी वारिश तेज़ तूफान में जनता को हर प्रकार की सुविधा किस प्रकार मिलती रहे। इस पर अधिकारी पहले ही पूरी तैयारी करके रखे। विधायक ने जनता से भी अपील की है कि बिना बजह कोई नदी नालों में न जाएं।