लठियानी स्कूल  बॉलीबॉल में खण्ड स्तरीय बना विजेता,धुँधला स्कूल रहा उपविजेता

लठियानी स्कूल  बॉलीबॉल में खण्ड स्तरीय बना विजेता,धुँधला स्कूल रहा उपविजेता
ऊना/ सुशील पंडित : उपमण्डल बंगाणा में चल रही तीन दिवसीय अंडर 19 गर्ल्ज खण्ड स्तरीय टूर्नामेंट का सोमवार को समापन हुआ। समापन पर जिला पार्षद सदस्य सत्या देवी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करके विजेता एवं उपविजेता टीमों को सम्मानित किया। स्कूल के वाइस प्रिंसीपल डॉ तरसेम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिवसीय अंडर 19 गर्ल्ज खण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगता में बॉलीबॉल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लठियानी विजेता एवं धुँधला स्कूल उपविजेता रहा। बहीं खो खो में रायपुर स्कूल विजेता व मंदली स्कूल उप विजेता रहा है और बॉलीबॉल में थानाकलां स्कूल विजेता व धमान्द्री स्कूल उपविजेता रहा है। बहीं तेज़ हवा होने के कारण अभी तक बेडमेन्टीन का फाइनल नहीं हो पाया है।  मुख्यतिथि जिला पार्षद सदस्य सत्या देवी ने सभी विजेता एवं उपविजेता तीनों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। 
मुख्यतिथि जिला पार्षद सदस्य सत्या देवी ने कहा कि स्कूल में खिलाड़ियों के लिए बढ़िया मंच सरकार प्रदान कर रही है। इसलिए स्कूली छात्र नशे जैसे बिकारों से बाहर निकलकर पढ़ाई के साथ खेलों में ध्यान दें। उन्होंने कहा कि हर ब्यक्ति के जीवन मे खेलों का बड़ा महत्व है। खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने एवं खेल में रुचि बढाने से शरीर चुस्त दरुस्त रहता है।  स्कूल के वाईस प्रिंसीपल डॉ तरसेम सिंह ने कहा कि स्कूल स्टाफ एसएमसी व स्थानीय जनता के अपूर्व सहयोग से तीन दिवसीय खण्ड स्तरीय अंडर 19 गर्ल्ज खेल प्रतियोगता शन्ति पुर्वक सम्पन्न हुई है। इसलिए हम सभी बिभागों, स्थानीय जनता एसएमसी कमेटी व स्कूल स्टाफ का आभार प्रकट करते है। इस मौके पर स्कूल स्टाफ एसएमसी व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।