बुलेट तां रखेया पटाखे पौण नु...

बुलेट तां रखेया पटाखे पौण नु...

हरोली पुलिस ने खुलवाए बुलेट मोटरसाइकिलों के साइलेंसर 

ऊना/ सुशील पंडित :  हरोली पुलिस ने ट्रैफिक नियमों की पालना ना   वाले चालको पर शिकंजा कसा।  ध्यान रहे कि हरोली पुलिस आजकल अच्छे खासे एक्टिव मोड मे नजर आ रही है व हर गलत गतिविधि पर नजर रखे हुए है। इसी कड़ी में आज पुलिस ने हरोली, पंडोगा, टाहलीवाल मे विभिन्न स्थानों पर नाकावंदी करते हुए 4 बुलेट मोटरसाइकिलों के साइलेंसर उतरवाए तथा एक बुलेट मोटरसाइकिल को जब्त भी कर लिया। 
हरोली थाना प्रभारी सुनील साख्यांन ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैफिक नियमों के दायरे मे ही आम जनता व खासकर युवकों को बाईक या स्कूटर चलाना चाहिए । बहुत से युवक बुलेट मोटरसाइकिल चलाना शौक समझते है तथा ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखकर वुलेट मोटरसाइकिल में पटाखे बजाने वाला साइलेंसर लगवा कर उसको स्पीड से चलाने का शौक रखते है ।कानून की धज्जियां उड़ानें वाले चालकों को पहले समझा कर ,बता कर व कानून सिखाकर कार्यवाही की जा रही है। न मानने पर पुलिस का डंडा भी चलेगा व सख्त से सख्त कार्यवाही भी होगी । किसी भी सूरत मे हुड़दंगियों को नही वक्शा जायेगा । स्कूल व कालेजों के नजदीक सिविल मे पुलिस का पहरा शुरू किया गया है ताकि असामाजिक तत्वों पर कडी नजर रखी जा सके व किसी भी वहन या वेटी को कोई परेशान न कर पाए।