जालंधरः रिहायशी एरिया में फैक्टरी खोलकर विवादों में घिरा Sembhi Steel का मालिक

जालंधरः रिहायशी एरिया में फैक्टरी खोलकर विवादों में घिरा Sembhi Steel का मालिक

जांच करने गए Pollution Board के अधिकारी तो बंद कर दीं मशीने?

आरोपः  मोहल्ला निवासियों को देता रहा कार्रवाई करके दिखाने की धमकियां 

जालंधर, ENS:  रिहायशी एरिया स्थानीय गुरु रामदास नगर में Sembhi Steel का मालिक अब नए विवादों में घिर गया है। मोहल्ला निवासियों के अनुसार यह पहला मामला नहीं है कि जब Sembi Steel का मालिक विवादों में आया हो। इससे पहले फैकटरी की छत पर टॉवर लगाने के मामले में भी विवाद हो चुका है। उस दौरान मोहल्ला निवासियों ने निगम कमीशनर के पास उक्त फैकटरी मालिक की शिकायत भी की थी, बताया गया है। मामला गर्माता देखकर फैकटरी मालिक उस समय शांत हो गया था और टॉवर लगाने का काम ठंडे बस्ते में डाल दिया था। वर्ष 2019 में एक बार फिर फैक्टरी मालिक पड़ोसी के साथ रिहायशी एरिया में ऊंची आवाजों में मशीने चलाने के कारण उपजी परेशानी के चलते विवादों में आ गया था।

पड़ोसी राजीव कोछड़ की शिकायत के बाद Pollution Control Board के अधिकारी जब जांच करने गए तो जांच के दौरान खामियां पाइं गई। जिसके बाद कुछ मशीनों को उक्त मालिक ने कहीं ओर शिफ्ट कर दिया लेकिन आरोप लगाए जा रहे है कि अब फिर से फैक्ट्री मालिक द्वारा रिहायशी एरिया में कथित तौर अपनी फैक्टरी में कुछ मशीने नई लगवाई गई, जिन्हें चलाने पर आसपास के घरों को ज्यादा आवाज आने के चलते परेशानी बढ़ने पर विवाद बढ़ गया। जिसके बाद हुई शिकायत पर आज एक बार पुनः Pollution Control Board के अधिकारी उक्त फैक्टरी की जांच करने के लिए पहुंचे। लेकिन इस दौरान उक्त फैकटरी मालिक को अधिकारियों के आने की भनक लग गई और उसने अपना काम रोककर अस्थायी तौर पर मशीने बंद कर दी।

उधर, जांच करने आए Pollution Control Board के जेई ने एनकाउंटर न्यूज को बताया कि उक्त फैकटरी मालिक को रिहायशी एरिया में काम करने की विभाग की ओर से कोई परमिशन नहीं दी गई है। उनका कहना है कि उक्त फैक्टरी मालिक को कागज चैक करने के लिए सोमवार को बुलाया गया है। इस दौरान जेई का कहना है कि उन्होंने फैकटरी में लगाए गई मशीनों की खामियों को लेकर फैक्टरी मालिक से भी बात की है। हैरानी की बात यह है कि अगर Pollution Board ने फैकटरी को परमिशन नहीं दी है तो वह किसकी शह पर सरेआम फैक्टरी चलाकर मशीनों की ऊंची ध्वनि से आसपास को पड़ोसियों को परेशान कर रहा है।

हैरानीजनक है कि अभी तक निगम अधिकारियों ने भी इस अवैध कही जाती फैक्ट्री की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया है। बताया जा रहा है इस अवैध 4 मंजिला इमारत को लेकर भी निगम के पास उक्त फैक्टरी की शिकायत पहुंच चुकी है लेकिन कारवाई पैडिंग है। इस मामले में जब Sembhi स्टील के मालिक से सरकारी परमिशन और जरूरी NOC लेने  सम्बंधित पूछा गया तों उन्होंने मीडिया से दूरी बनाई रखी और कुछ भी नहीं कहा।