जालंधरः रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर का बेटा हेरोइन, पिस्टल और जिंदा रौंद सहित गिरफ्तार, देखें वीडियो

जालंधरः रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर का बेटा हेरोइन, पिस्टल और जिंदा रौंद सहित गिरफ्तार, देखें वीडियो

जालंधर, ENS : देहात पुलिस के एसएसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर के आदेशों पर गैंगस्टर और नशा तस्करों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत इन्वेस्टिंग ईंचार्ज मंदीप सिंह ढिल्लों, इन्वेस्टिगेशन जालंधर देहाती सुरिंदर पाल धोगड़ी, क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर पुष्प बाली की टीम ने रास्ते से गुजर रहे एक गैंग के गुर्गे से एक पिस्टल 32 बोर 210 ग्राम हेरोइन और 5 जिंदा रौंद काबू किए है। मामले की जानकारी देते हुए सुरिंदर धोगड़ी और क्राइम ब्रांच के इंचार्ज पुष्प बाली ने बताया कि उनके द्वारा देहात में नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 अलग- अलग टीमों द्वारा इलाकों में चैकिंग की जाती है। इसी दौरान बीते दिन एसआई निर्मल सिंह की अगुवाई में चैकिंग की जा रही थी।

तभी वह गांव जंडू सिंघा से होते हुए अड्डा कपूर गांव की ओर जा रहे थे कि तो पुलिस टीम हरलीन वाटर पार्क सूआ के पास पहुंची। जहां एसआई ने को देखकर वहां पर खड़ा युवक घबरा गया और तुरंत वापिस मुड़ने लगा। इसी दौरान एसआई ने शक के आधार पर उसकी तालाशी ली गई। तालाशी दौरान उसके कब्जे ने एक पिस्टल, 5 जिंदा रौंद और 210 हेरोइन बरामद हुई। आरोपी की पहचान शाहबाज सिंह उर्फ शाहू पुत्र सरबजीत सिंह निवासी मोहल्ला न्यू फतेहगढ़ थाना माडल टाउन जिला होशियारपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोप को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि शाहबाज का पिता पंजाब पुलिस में इंस्पेक्टर रैंक से रिटायर्ड है और शाहबाज उक्त बिन्नी गैंग का गुर्गा है। जिस पर पहले से ही 5 मुकद्दमें दर्ज है। जिसमें ए कैटेगरी का बिन्नी गुज्जर इसका केसवार है।