जालंधरः नाका देख भागने की फिराक में युवकों को पुलिस ने किया काबू, हेरोइन बरामद

जालंधरः नाका देख भागने की फिराक में युवकों को पुलिस ने किया काबू, हेरोइन बरामद

जालंधर, वरुण/हर्षः देहात पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 205 ग्राम हेरोइन बरामद की है। आरोपियों की पहचान अली मोहल्ला, जालंधर निवासी अमरजीत सिंह और कपूरथला निवासी सतनाम सिंह उर्फ सत्ता के रूप में हुई है।

क्राइम ब्रांच के प्रभारी पुष्प बाली ने बताया कि एएसआई पीपल सिंह ने पुलिस पार्टी सहित गश्त के दौरान कगनीवाल से लंधेवाली के पास मौजूद थे और उसी दौरान एक पैदल व्यक्ति आ रहा था। जोकि पुलिस को देख अपनी जेब से वजनदार लिफाफा निकालकर रास्ते में फेंक सड़क किनारे बैठ गया। जिसे क्राइम ब्रांच की एएसआई पीपल सिंह ने शक के आधार पर आरोपी को पकड़कर लिफाफे की तलाशी ली, तो 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

इसी तरह एसआई निर्मल सिंह ने किशनगढ़ अड्डा के नजदीक मौजूद थे। तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार युवक पुलिस का नाका लगा देख भागने की कोशिश करते समय नीचे गिर गया। जिसे मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने पूछताछ की तो उसके बाइक से 105 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि यह खुलासा हो सके। उक्त आरोपी यह हेरोइन की सप्लाई कहां से लेकर आते थे।