जालंधरः एक बार फिर नोट जमा करवाने में लगी होड़, लाइनों में लगे लोग, देखें वीडियो

जालंधरः एक बार फिर नोट जमा करवाने में लगी होड़, लाइनों में लगे लोग, देखें वीडियो

जालंधर, वरुण/हर्षः आरबीआई ने बीते दिन 2,000 रुपये के नोटों को लेकर बड़ा ऐलान किया था। जिसमें आरबीआई ने बैंक नोट सर्कुलेशन से बाहर करने के लिए कह दिया हैं। इस दौरान आरबीआई ने लोगों से अपील की है कि अगर आपके पास हैं, तो बैंक में जाकर बदलवाना होगा। आरबीआई के ऐलान के बाद एक बार फिर से लोगों में हड़कंप मच गया। इस दौरान बैंकों के एटीएम में लोगों की लाइनें लगनी शुरू हो गई। इस दौरान लाइनों में लगे लोग 2 हजार रुपए के नोट मशीन में जमा करवाने में जुट गए। वहीं 2 हजार के नोट बंद होने की खबर के बाद पहले दिन ही नामदेव चौक के पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में  लंबी लाइन नजर आई। वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग हाथ में 2 हजार रुपए के नोट पकड़ कर लाइनों में खडे रहे और अपनी बारी का इंतजार करते रहे।

बता दें कि आरबीआई ने 2 हजार रुपए के नोट को लेकर बीते दिन लोगों से अपील करते हुए कहा था कि अगर आपके पास 2 हजार रुपए के नोट है तो आप बैंक में जाकर इन नोटों को बदलवा सकते हैं। आरबीआई ने शुक्रवार को एक रिलीज में बताया कि दो हजार रुपये का नोट को सर्कुलेशन से वापस ले लिया गया है। लेकिन यह लीगल टेंडर बना रहेगा। 2,000 रुपये का यह नोट नवंबर 2016 में लाया गया था। आप 23 मई से बैंकों में जाकर इन नोटों को बदलवा सकते हैं। एक बार में सिर्फ 20,000 रुपये ही बदलवाए जा सकेंगे। इन नोटों को आप 30 सितंबर तक बदलवा सकेंगे। तब तक आप इन नोटों से मार्केट में खरीद-फरोख्त कर सकते हैं।