जालंधरः ट्रक और बाइक की टक्कर में पुलिसकर्मी की मौत

जालंधरः ट्रक और बाइक की टक्कर में पुलिसकर्मी की मौत

जालंधर, ENS: नकोदर-जालंधर हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक गांव कंग साहबू के पास  सड़क हादसे में ट्रक के नीचे आने से मोटरसाइकिल सवार एक पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सुखजीत सिंह पुत्र रणजोध सिंह निवासी गांव रायपुर रईया मेहतपुर के रूप में हुई है। 

दुर्घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना में एएसआई जनक राज के साथ मौके पर पहुंचे जिन्होंने क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नकोदर भेज दिया। सदर पुलिस को दिए गए बयान में मृतक के चाचा के लड़के बख्शीश सिंह पुत्र तख्त सिंह निवासी छोहले मेहतपुर ने बताया कि वह खेती का काम करता है। आज सुबह डेढ़ बजे वह अपनी लहसुन की फसल लेकर जालंधर सब्जी मंडी में गया था। 
जहां वह लहसुन बेचकर शाम करीब 6:00 बजे वापिस आ रहा था तो नकोदर चौक नजदीक उसके चाचा का लड़का सुखजीत सिंह निवासी रायपुर राइया मेहतपुर मिल गया। जो गुरबाज सिंह एसपी हेड क्वार्टर पठानकोट के यहां बतौर गनमैन  काम करता था।  हम दोनों अपने-अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर चले। जब कंग साहबू अड्डे नजदीक पहुंचे तो ड्राइवर ट्रक को लापरवाही के साथ चला रहा था, इधर-उधर मोड़ काट रहा था तो इस दौरान उसकी गाड़ी सुखजीत सिंह के ऊपर पलट गई। 
सुखजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और ट्रक ड्राइवर वहां से फरार हो गया। वह अपनी मोटरसाइकिल पर सवार था और मैंने अपनी मोटरसाइकिल पर उसका पीछा किया। जब हम कांग साहबू अड्डा के पास नकोदर की ओर से आ रहे थे, तो एक कैंटर का ड्राइवर बहुत लापरवाही से गाड़ी चला रहा था, जो अपने ट्रक को पहली दाईं ओर ले गया, जो डिवाइडर था। जैसे ही उसने टक्कर मारी तो मैं तेजी से बाईं ओर मुड़ गया और दाईं ओर टकरा गया। जब मैंने ट्रक को देखा, तो वह फिर से नकोदर की ओर मुड़ गया और घूम गया और मेरे चाचा के बेटे सुखजीत सिंह पर पलट गया।

जब वह मोटरसाइकिल रोककर देखने गया तो ट्रक के अगले हिस्से के नीचे मोटरसाइकिल सुखजीत सिंह मृत पड़ा था। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। जांच अधिकारी ए.एस.आई जनक राज ने बताया कि मृतक के चाचा के लड़के बख्शीश सिंह पुत्र तख्त सिंह निवासी छोहले मेहतपुर के बयान पर थाना सदर नकोदर में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।