हरोली पुलिस आप्रेशन विजिवल नम्बर प्लेट अभियान मे लाई तेजी, कई गाड़ियों में अंकित किए नंबर

हरोली पुलिस आप्रेशन विजिवल नम्बर प्लेट अभियान मे लाई तेजी, कई गाड़ियों में अंकित किए नंबर

 एक महीने तक किया जाएगा जागरूक,फिर जब्त होगी कानून को ताक पर रखकर चलाने वालों की गाडियां

ऊना /सुशील पंडित : हरोली पुलिस ने आज अलग अलग जगह नाकावंदी करके आप्रेशन विजिवल नम्बर प्लेट के अभियान में तेजी लाई । विदित रहे कि हरोली पुलिस थाना का क्षेत्र पंजाब के साथ सटा हुआ है व सात वार्डर वैरियर के साथ-साथ कई चोर रास्ते भी सीमा के साथ लगते हैं ।  इस क्षेत्र मे जो भी अप्रिय घटनाएं अभी तक हुई हैं उनका थाना प्रभारी हरोली सुनील साख्यान द्वारा विशलेषण करने पर पाया गया कि 99 प्रतिशत घटनाओं मे या तो गाड़ियों मे नम्बर प्लेट नहीं होती या फेक/नकली/जाली नम्बर प्लेट अपराधियों द्वारा लगाई गई होती है।

जिससे पुलिस को घटना के बाद अपराधी को ढूढना, पकड पाना बेहद चुनौतीपर्ण होता है। थाना प्रभारी ने बताया कि पिछले दिनों दुलैहड गोली कांड को देख लें या पहले हुई चेन छीनने की वारदातों को देख लें । यहां तक की बहुत से एक्सीडेंट के केसों में पुलिस को गाडी का पता करना चुनौती भरा हो जाता है। इसलिये यह निर्णय लिया गया कि विशेषकर हरोली में तो विना नम्बर प्लेट गाडी नहीं चलने दी जायेगी । एक महीने तक हरोली पुलिस लोगों को समझाएगी, नम्बर तक लिखवायेगी उसके पश्चात नियमो को अनदेखा करने पर कडी कानूनी कारवाई की जायेगी व एसी गाडियों को जब्त तक किया जायेगा । हरोली पुलिस लगातार ऐसी गाड़ियों को चैक कर रही है व उनका रिकार्ड भी तैयार किया जा रहा है । आम जनता से उन्होंने आग्रह किया कि पुलिस का सहयोग करें व क्रिमीनल एक्टीविटी को कन्ट्रोल करने मे पुलिस की मदद करें । अपनी सभी गाड़ियों मे विजिवल नम्बर प्लेट अवश्य लगवाएं।