हरोली पुलिस का विजिवल नम्बर प्लेट अभियान जारी

हरोली पुलिस का विजिवल नम्बर प्लेट अभियान जारी
ऊना/ सुशील पंडित : पिछले करीब तीन महीने से हरोली पुलिस ने विजिवल नम्बर प्लेट अभियान तलाया हुआ है । हरोली पुलिस का ट्रैफिक विंग तथा थाने के कर्मचारी विना नम्बर प्लेट वाली गाड़ियों पर पैनी नजर रखे हुए है । थाना प्रभारी द्वारा अपनी टीम को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि विना विजिवल नम्बर प्लेट कोई भी गाडी इलाके मे नजर नही आनी चाहिए, अगर कोई भी गाडी विना नम्बर प्लेट पाई जाती है तो उसे रोककर या तो नम्बर लिखवाया जाए या नियमानुसार कडी कारवाई अमल में लाई जाए । हरोली उपमंडल पंजाब के साथ सटा इलाका होने के चलते क्राईम भी पंजाब की तर्ज पर लगातार वढ रहा है । कई अपराधी पंजाब से वार्डर एरिया पर आकर क्राईम कर जाते हैं तथा कई बार विना नम्बर प्लेट गाड़ियों पर सवार होकर भी क्राइम करने आते है । कई बार विन नम्बर गाड़ियां एक्सीडेंट करके भाग जाती हैं । इन सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद यह पहल हरोली पुलिस द्वारा की गई है जिसे साकार करने मे पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही है । आम जनता ने भी इस मुहिम को सराहा है ।