गुरु नानक मिशन नेत्रहीन वृद्ध आश्रम में 34वां वार्षिक समागम 4 और 5 मार्च को, देखें वीडियो

गुरु नानक मिशन नेत्रहीन वृद्ध आश्रम में 34वां वार्षिक समागम 4 और 5 मार्च को, देखें वीडियो

ढाडी व रागी जत्थे गुरु यश सुना कर संगत को करेंगे निहाल

फगवाड़ा / राजेशः गुरु नानक मिशन नेत्रहीन वृद्ध आश्रम सपरोड़ नंगल जीटी रोड फगवाड़ा में 34वां वार्षिक समागम 4 और 5 मार्च को करवाया जा रहा है। कार्यक्रम की तैयारियों संबंधी बैठक के पश्चात जानकारी देते हुए आश्रम के संचालक अवतार सिंह मान, बीबी करमजीत कौर यूके, प्रधान सुखदेव सिंह बाहिया, परमजीत सिंह, महासचिव चरणजीत सिंह शेरगिल व मैनेजर भाई मुख्तार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

उन्होंने बताया कि पहले दिन 4 मार्च को शाम 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक अखंड कीर्तनी जत्था भाई लाल सिंह व भाई गुरप्रीत सिंह जालंधर संगत को शब्द कीर्तन श्रवण करवाएंगे। दूसरे दिन रविवार 5 मार्च को सुबह श्री अखंड पाठ साहिब के भोग के पश्चात धार्मिक दीवान सजाए जाएंगे। जिसमें भाई दविन्द्र सिंह सोढी लुधियाना सहित पंथ प्रसिद्ध कीर्तनी व ढाडी जत्थे कथा कीर्तन व ढाडी वारों के माध्यम से संगत को निहाल करेंगे। कार्यक्रम के दौरान नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. एच.एस. मित्रा शिविर लगाकर जरूरतमंदों की आंखों की जांच करेंगे। जरूरतमंद मरीजों की आंखों का ऑपरेशन भी करवाया जाएगा। जरूरतमंदों को चश्मे और दवाइयां भी मुफ्त दी जाएंगी। इसके अलावा हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. वसीम अहमद (खान अस्पताल) और डा. संदीप शर्मा निशुल्क होम्योपैथी शिविर लगाकर जरूरतमंदों की जांच करेंगे। चाय पकौड़े व गुरु का लंगर निर्विघ्न बरताया जाएगा।