एफआईआरः रक्कड़ कालोनी के तीन लोगों ने नकली कंपनी बना एसबीआई से लिया कर्ज

एफआईआरः रक्कड़ कालोनी के तीन लोगों ने नकली कंपनी बना एसबीआई से लिया कर्ज
ऊना/ सुशील पंडित: - स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मैहतपुर ब्रांच से फर्जी कंपनी बनाकर कर्ज लेने का एक मामला सामने आया है। बैंक मैनेजर विवेक बग्गा की शिकायत पर कंपनी और उसे चलाने वाले तीन लोगों पर मैहतपुर थाने में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मुकद्दमा दर्ज हुआ है। मैनेजर ने अपनी शिकायत में बताया है कि मैसर्ज मोटरवे लिमिटड रक्कड़ कलोनी ऊना, तुषार शर्मा पुत्र आरके शर्मा निवासी रक्कड़ कलोनी ऊना, तुषार की पत्नी श्वेता शर्मा व राकेश कुमार शर्मा पुत्र भगत राम निवासी रक्कड़ कलोनी ने नकली कंपनी बनाकर धोखाधड़ी से एसबीआई बैंक मैहतपुर से ऋण लिया था।
जिस कार्य के लिए कर्ज लिया गया था उस पर पैसा खर्च नहीं किया गया जिसके उपरांत इस धोखाधड़ी का पता चल पाया। अब पुलिस ने आईपीसी की धारा  420,419,464, 467, 471, 120 बी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस पता लगा रही है कि कर्ज में ली गई राशि का इस्तेमाल कहां किया गया और इस धोखाधड़ी में और कितने लोग शामिल थे।