महाविद्यालय बंगाणा में चल रहे 10वें वार्षिक एथलेटिक मीट प्रतिस्पर्धा का समापन

महाविद्यालय बंगाणा में चल रहे 10वें वार्षिक एथलेटिक मीट प्रतिस्पर्धा का समापन
ऊना/ सुशील पंडित: अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा द्वारा दो दिवसीय 10वें वार्षिक एथलेटिक मीट प्रतिस्पर्धा डिस्कस थ्रो और फन गेम्स के साथ समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.रमेश ठाकुर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजक सचिव कम स्पोर्ट्स इंचार्ज प्रोफेसर सिकंदर नेगी ने की। आयोजक सचिव कम स्पोर्ट्स इंचार्ज प्रोफेसर सिकंदर नेगी ने कहा कि आज दूसरा व समापन के दिन डिस्कस थ्रो और फन गेम करवाया गया।


डिस्कस थ्रो, बॉयज में सौरव ने पहला, रिशांत ने दूसरा और अभिषेक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। छात्राओ में नीलम ने पहला, पलक ने दूसरा और अंशिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। फन गेम्स ,समच रेस बॉयज में निखिल ने पहला, तीक्ष्ण ने दूसरा और रोहित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। छात्राओ में अंकिता ने पहला, पलक ने दूसरा और अंकिता चौदरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह थ्री लैग्स रेस बॉयज में सुमित और निखिल ने पहला, मनीष और अविनाश ने दूसरा और सचिन और अंकित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

छात्राओ में अंकिता और मंजू ने पहला, दीक्षा और ऋषिका ने दूसरा और प्रिया और कृतिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। म्यूजिकल रेस बॉयज में सुमित और निखिल ने पहला, और रोहित डोगरा ने दूसरा और तीक्ष्ण ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। छात्राओ में प्रियंका ने पहला, पलक ने दूसरा और नेहा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। रस्सा कस्सी में पहला स्थान एनएसएस ने और एनसीसी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बेस्ट एथेलेटिक  पुरुष वर्ग में अभिषेक कपिल और महिला वर्ग में बेस्ट एथेलेटिक अंकिता चौदरी रही।

मुख्य अतिथि ने विजेताओं को मेडल्स देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि इन खेलों का उद्देश्य प्रतिभाओं को तराशने का काम करती है तथा उन्हें मानसिक एवं शारीरिक रूप में मजबूत बनाती हैं। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ रमेश ठाकुर, उप प्राचार्य प्रोफेसर रेखा शर्मा, प्रोफेसर अनुलखनपाल, स्पोर्टस इंचार्ज प्रोफेसर सिकन्दर नेगी व समस्त स्टाफ मौजूद रहा।