राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय में आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस पर जागरूकता शिविर 

राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय में आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस पर जागरूकता शिविर 
ऊना/सुशील पंडित : राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना में अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस एवं समर्थ 2023 के अवसर पर आपदा जोखिम न्यूनीकरण हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत मंगलवार को महाविद्यालय में राष्ट्रीय कैडेट कोर, रोवर्स एवं रेंजर्स, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और अग्निशमन विभाग ऊना के संयुक्त तत्वाधान में आपदा के जोखिमों पर लगाम लगाने के महत्व के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए माकड्रिल और व्याख्यान का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर फायरमैन सुरेश कुमार ने अग्नि सुरक्षा पर विस्तृत व्याख्यान दिया गया। उन्होंने आग के प्रकारों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि विभिन्न प्रकार के आगों पर कौन से अग्निशमन यंत्र का प्रयोग करना चाहिए और किस प्रकार प्रयोग करना चाहिए। फायरमैन सुभाष चंद्र ने माकड्रिल कर विद्यार्थियों को आग पर काबू किस प्रकार करना चाहिए। हम इन छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर आपदा को कम कर सकते हैं। यह जागरूकता अभियान और माकड्रिल अग्निशमन विभाग ऊना के फायर ऑफिसर नितिन धीमान की देखरेख में संपन्न हुआ।इस माकड्रिल में फायरमैन अनिल कुमार, ड्राइवर अमित कुमार ने भी भाग लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सतीश कुमार बंसल ने विद्यार्थियों को जागरूक करने पर अग्निशमन टीम के प्रति आभार व्यक्त किया और उनके प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर एनसीसी की लेफ्टिनेंट मोनिका खन्ना, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रोमिला और रेंजर लीडर डॉ रंजू बनोटा अपनी टीमों के साथ उपस्थित रहीं।