सिमनौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के सरकारी स्कूल में 24 छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में टीचर को गिरफ्तार किया गया है। 8वीं से 10वीं कक्षा की छात्राओं ने स्कूल के प्रिंसीपल से उत्पीड़न की शिकायत की थी। जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी और टीचर को गिरफ्तार कर लिया। स्कूल प्रशासन ने बताया कि 24 छात्राओं ने प्रिंसीपल को लिखित शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि टीचर ने उन्हें गलत तरीके से छुआ है।
स्कूल प्रशासन ने बताया कि शिकायत को स्कूल की यौन उत्पीड़न रोधी समिति को भेज दिया गया था। उन्होंने बताया कि छात्राओं के अभिभावकों को बैठक के लिए बुलाया गया और पाया गया कि उनमें से अधिकतर को अपनी बच्ची के उत्पीड़न के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 75 (यौन उत्पीड़न) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।