जालंधर, ENS: नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत लगातार पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं देहात फिल्लौर में इंस्पेक्टर संजीव कपूर की टीम ने इलाके में नशा बेचने वाली 4 महिलाओं और एक व्यक्ति सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रमुख फिल्लौर के इंस्पेक्टर संजीव कपूर ने बताया कि मनजीत पत्नी बूटा निवासी गन्ना गांव और तलविंदर पत्नी देव राज निवासी गन्ना गांव (फिलौर) से 110 प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद की गईं।
मनजीत उर्फ दीसों पत्नी बिंदर निवासी रायपुर अराइयां और ऊषा रानी पत्नी संदीप कुमार निवासी कड़ियाना झंडिपीर (फिलौर) से 90 प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद की गईं। इसी प्रकार राम लुभाया पुत्र मुलख राज निवासी गन्ना गांव (फिलौर) से 30 प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद की गईं। इनके खिलाफ थाना फिलौर में धारा 22/61/85 एनडीपीएस एक्ट और 22सी/29/61/85 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई जारी है।