ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल स्कूल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में 66वीं अंडर-19 लड़कों और लड़कियों की राज्य स्तरीय एथलेटिक चैंपियनशिप का आयोजन 1 नवंबर से 3 नवंबर, 2025 तक गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 12 जिलों से लगभग 650 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
इस भव्य आयोजन में वशिष्ट पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। कक्षा ग्यारहवीं के उज्ज्वल शर्मा ने डिस्कस थ्रो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किया।इस उपलब्धि के आधार पर उज्ज्वल शर्मा का चयन अंडर-19 लड़कों की नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है ,जिसका आयोजन आगामी दिनों में हरियाणा राज्य में होगा। उज्ज्वल शर्मा डिस्कस थ्रो में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। कक्षा ग्यारहवीं के जयअदित्य ने शॉट पुट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ब्राॅन्ज मेडल हासिल किया। राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता गवर्नमेंट बॉयज़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल जिला चंबा में 30 अक्टूबर, 2025 से 1 नवंबर, 2025 तक संपन्न हुई । राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में भी विद्यालय के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। कक्षा आठवीं के बिभास कुमार तथा कक्षा छठी के अथर्व शर्मा ने
धैर्य, समर्पण और खेल भावना का परिचय देते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीतकर विद्यालय का मान बढ़ाया। प्रधानाचार्य दीपक कौशल ने कहा कि यह हमारे विद्यार्थियों की मेहनत और लगन का परिणाम है। एथलेटिक्स और बैडमिंटन दोनों प्रतियोगिताओं में हमारे खिलाड़ियों ने जो उपलब्धियांँ हासिल की हैं, वह विद्यालय के लिए अत्यंत गर्व का विषय है। विद्यालय के निदेशक अनुज वशिष्ट ने कहा कि स्कूल सदैव समग्र विकास, शिक्षा, खेल एवं नैतिक मूल्यों के लिए प्रयत्नशील रहा है। हमारे विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा से सिद्ध किया है कि सही मार्गदर्शन, संसाधन और दृढ़ निश्चय से सफलता सुनिश्चित होती है। हम सभी अभिभावकों, प्रशिक्षकों और बच्चों को हृदय से बधाई देते हैं। भविष्य में भी ऐसे ही ऊँचाइयाँ छूने की अपेक्षा करते हैं।इन उपलब्धियों ने न केवल विद्यालय बल्कि संपूर्ण क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।

