Jalandhar (Ens): जालंधर देहात के थाना करतारपुर पुलिस पर थार सवार युवकों द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आया है। जहां, बीती रात गांव धीरपुर के पास नाका लगाया हुआ था। देर रात एक काले रंग की थार गाड़ी वहां से गुजरी। पुलिस ने टॉर्च मारकर गाड़ी रुकवाने का इशारा किया, लेकिन गाड़ी सवार युवकों ने रुकने के बजाय सीधे पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
पीछा करने पर खेतों में फंसी थार
पुलिस पार्टी ने गोलीबारी के बाद भी थार का पीछा जारी रखा। भागते-भागते थार खेतों में फंस गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी कर्मजीत सिंह निवासी धीरपुर को काबू कर लिया। जबकि उसका साथी सुखवंत सिंह उर्फ सूखा मौके से फरार हो गया।
पिस्टल और चार जिंदा राउंड बरामद
थाना करतारपुर के एसएचओ रमनदीप सिंह ने बताया कि कर्मजीत सिंह की तलाशी के दौरान उसके पास से एक पिस्टल और चार जिंदा राउंड बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अब पूछताछ के लिए कोर्ट से रिमांड लिया जाएगा।
फरार आरोपी ने रास्ते में लूटी स्विफ्ट कार
फरार आरोपी सुखवंत सिंह उर्फ सूखा भागते हुए गांव जयपुर की तरफ जा रहा था। रास्ते में उसने स्विफ्ट कार सवार युवक प्रभजिंदर सिंह को पिस्तौल दिखाकर धमकाया और गाड़ी छीन ली। इसके बाद वह गांव दयालपुर की दिशा में फरार हो गया।
पुलिस ने बनाई विशेष टीमें
घटना के बाद पुलिस ने सुखवंत सिंह को पकड़ने के लिए विशेष टीमें गठित कर दी हैं। पुलिस इलाके की घेराबंदी कर रही है ताकि आरोपी को जल्द पकड़ा जा सके।
आरोपियों पर पहले से दर्ज हैं कई मामले
एसएचओ रमनदीप ने बताया कि दोनों आरोपी आपराधिक गतिविधियों में पहले भी शामिल रह चुके हैं और उन पर कई मामले दर्ज हैं। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि उन्होंने हाल ही में किन घटनाओं में हिस्सा लिया था।

