ऊना /सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना जायका चरण – II के अंतर्गत खंड परियोजना प्रबंधक इकाई ऊना द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन उप परियोजना नकरोह में किया गया। इस शिविर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों को जायका परियोजना के लाभों से अवगत कराया गया। कलाकारों ने नाटक और संगीत के जरिए विभाग द्वारा भविष्य में प्रदान किए जाने वाले लाभों की जानकारी भी किसानों को दी।
कार्यक्रम के दौरान खंड परियोजना प्रबंधक डॉ. गुलशन मनकोटिया और कृषि विशेषज्ञ मनीषा शर्मा, के.वी.ए. प्रधान श्री दीप कुमार जी व कृषक विकास संघ के सदस्य भी मौजूद रहे । किसानों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जानकारी देने पर जायका का आभार व्यक्त किया और परियोजना की सफलता में योगदान देने का आश्वासन दिया।