500 में से 480 अंक लेकर चमकाया नाम
ऊना/ सुशील पंडित: बंगाणा क्षेत्र के राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थानाकलां की 12वीं कक्षा की छात्रा समीक्षा ने साईंस संकाय में 500 में से 480 अंक प्राप्त कर संस्थान व क्षेत्र का नाम चमकाया है। इस उपलब्धि से स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गई है। समीक्षा मेधावी छात्रा है और कक्षा दसवीं में भी प्रदेश की टॉप-10 की श्रेणी में स्थान प्राप्त कर चुकी है। समीक्षा के सिर से पिता विपन कुमार साया उठ चुका है और माता सोना देवी थानाकलां अस्पताल में कार्यरत है। समीक्षा ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपनी माता व गुरुजनों को दिया है।
वहीं समीक्षा ने बताया कि भविष्य में कड़ी मेहनत कर एमबीबीएस की डिग्री कर डॉक्टर बनना सपना है। जिसे वह पूरा करके रहेगी। समीक्षा के शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने पर विधायक विवेक कुमार शर्मा ने भी बधाई दी है और जिला परिषद पूर्व उपाध्यक्ष कृष्णपाल शर्मा ने भी समीक्षा के उज्जवल भविष्य की कामना की है।