लुधियानाः जिले में बीजेपी एससी विंग के जिला अध्यक्ष के घर पर हमला होने की घटना सामने आई है। जहां 20 से 25 बदमाशों ने घर के बाहर जमकर ईंट-पत्थर मारते हुए गाड़ी की तोड़फोड़ की। वहीं घटना में दो लोगों पर हमला करते हुए उन्हें घायल कर दिया। वहीं मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित अजय पाल ने बताया कि उसके और उसके लवली पाल पर पिता पर जानों मारने की नियत से हमला किया गया।
इस दौरान अजय ने बताया हम चुनावों में भाग ना ले सकें, इसके लिए जान से मारने की नीयत से उसके और उसके पिता पर हमला किया गया। अजय ने कहा कि जब वह देर रात काम से लौट रहा था तो 25 से 30 लोग खड़े थे। इस दौरान उन्होंने उस पर हमला कर दिया। पीड़ित ने कहा कि वह जान बचाकर घर पहुंचा तो बदमाशों ने उसकी गाड़ी पर भी आकर हमला कर दिया। घटना के दौरान जब उसके पिता बचाने के लिए आए तो बदमाशों ने पिता पर भी हमला कर दिया। पीड़ित ने कहा कि पिस्टल से हवाई फायर किए।
इस दौरान तेजधार हथियार और ईंट पत्थर से हमला किया गया। पीड़ित ने कहा कि गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दी गई। इस दौरान पीड़ित ने आप पार्टी के राज कुमार बैंस के पोते सहित अन्य लोगों द्वारा हमला करने के आरोप लगाए है। पीड़ित ने कहा कि वह डेढ़ घंटा पुलिस का इंतजार करते रहे। काफी देर बाद डरेसी थाने की पुलिस आई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित उपचार करवाने के लिए सिविल अस्पताल पहुंचा। पीड़ित ने कहा कि उसके शरीर पर 11 जगहों पर हमला किया गया, जबकि पिता के शरीर के 42 जगह पर हमला किया गया।
वहीं लवली ने कहा कि 11 बजे के बाद की घटना है। उन्होंने कहा कि बेटा घर आया तो चौक पर पहले से बदमाश बैठे हुए थे। इस दौरान बदमाशों के हाथों में तेजधार हथियार और पिस्टल थे। पीड़ित ने कहा कि पहले बदमाशों ने उनका नाम लेकर गालियां निकाली और उसके बाद तोड़फोड़ करते हुए बाप-बेटे पर हमला कर दिया। पीड़ित ने कहा मोहल्ला निवासियों के बीच-बचाव के चलते बदमाश भाग गए, नहीं तो वह उन्हें जान से मार देते। पीड़ित ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।