अमृतसरः नशे के खिलाफ युद्ध मुहिम के तहत लगातार पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। वहीं आज देहात पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक मामले में 3 किलो हेरोइन सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरे मामले में 528 ग्राम हेरोइन, 01 करोड़ 24 लाख रुपये की ड्रग मनी व अन्य सामान सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी डी. आदित्य सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार करके 528 ग्राम हेरोइन, 01 पिस्तौल ग्लॉक 9MM सहित 02 मैगज़ीन, 01 करोड़ 24 लाख रुपये, 3400 दिहराम, 5000 अमेरिकी डॉलर की ड्रग मनी, एक पैसे गिनने वाली मशीन और एक मोटरसाइकिल बिना नंबर, एक स्विफ्ट कार बिना नंबर, एक होंडा कार भी बरामद की है।
जिसमें पुलिस ने रंजीत सिंह उर्फ राणा और उसके साथी शैलिंदर सिंह उर्फ सेलू और गुरदेव सिंह उर्फ गोबी को गिरफ्तार किया और पूछताछ में बताया कि हम जो अलग-अलग जगह पर हवाला ड्रग मनी इकट्ठा करते थे, वह सारे पैसे आगे हम गुरपाल सिंह को देते थे। फिर पुलिस ने गुरपाल सिंह से भी 91 लाख भारतीय मुद्रा, 3400 दिरहम, 5000 अमेरिकी डॉलर की ड्रग मनी, एक पैसे गिनने वाली मशीन, एक कार भी बरामद कर उसे गिरफ्तार किया गया।
यह अमेरिका से ही अपना हवाला ड्रग मनी नेटवर्क चला रहा था। दूसरे मामले में थाना घरिंडा की पुलिस ने 3 किलो हेरोइन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जबकि एक आरोपी को नामजद किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान तरसेम सिंह उर्फ सेमा के रूप में हुई है और तरसेम के साथी दलबाग सिंह को इस केस में नामजद किया गया है। यह पिछले एक साल से हेरोइन की खेपें मंगवाने में सक्रिय था और फिलहाल इसे गिरफ्तार करके बड़ी सफलता प्राप्त की गई है।