चंडीगढ़ः पंजाब में सरकारी अधिकारियों के तबादलों का दौर लगातार जारी है। वहीं जारी आदेशों के मुताबिक 6 जिला अफसरों सहित 61 तहसीलदारों के तबादलें हुए है। तहसीलदार अजनाला रोबिनजीत कौर को तरनतारन में तबादला कर दिया गया है और तहसीलदार नवकीरत सिंह रंधावा को उप-रजिस्ट्रार अमृतसर 1 के साथ-साथ तहसीलदार अजनाला का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बता दें कि इससे पहले देर रात 94 अधिकारियों के तबादले किए गए थे। जिसके बाद आज सुबह कुल 69 अधिकारियों के तबादलें किए है। देखें लिस्ट












