बद्दी (सोलन)सचिन बैंसल: विद्युत उपकेन्द्र नालागढ़ के रखरखाव के दृष्टिगत 21 अक्तूबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता सी.आर. वर्मा ने कहा कि 21 अक्तूबर को प्रात: 9 बजे से सांय 6 बजे तक रद्दयाली, चौकीवाला, रंगुवाल, सल्लेवाल, मंगुवाल, कंगनवाल, झंडेवाल व औद्योगिक इकाइयां दया इंडस्ट्री, एशियन प्रेस्सेर, आयरंवेदा, एलोफिक, ग्लेनमार्क, नील ऑटो, हिमाचल पैकेजिंग, नव पैकर, भारत पेट्रोलियम, पैनयुन, डंडोरा होटल, पूजा कोत्स्पिन, समाना, जी.सी. फाइबर आदि में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग का आग्रह किया।