सनकी पिता ने शक के चलते पत्नी और बेटी को उतारा मौत के घाट, हुई उम्रकैद

सनकी पिता ने शक के चलते पत्नी और बेटी को उतारा मौत के घाट, हुई उम्रकैद

अहमदाबाद: पत्नी और बेटी की बेरहमी से हत्या करने वाले पिता को अहमदाबाद ज़िले की कोर्ट ने उम्रकैद की सज़ा सुनाई है। 2016 में बावला के शांतिनगर सोसाइटी में रहने वाले देवाराम मेघवाल ने अपनी पत्नी और बेटी की चाकू से हमलाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसने सबूत मिटाने के लिए पहने हुए कपड़ों को भी जला दिया था। अहमदाबाद जिले की ग्रमीण कोर्ट की एक अदालत ने डबल मर्डर और सबूत मिटाने के लिए उम्रकैद की सजा सुनाते हुए कहा कि आरोपी के खिलाफ अपनी पत्नी और बेटी के ही हत्या का गंभीर अपराध साबित हुआ है। ऐसे में इस जघन्य अपराध के लिए माफी नहीं दी जा सकती है। कोर्ट ने इसके बाद उम्रकैद की सजा का ऐलान किया।

आरोपी पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद ग्राम रक्षक दल के कांस्टेबल रमेश नायक के पास रात के एक बजे के करीब पहुंचकर सरेंडर किया। कांस्टेबल ने मौके पर जाकर देखा तो घर में 35 साल लीलाबेन और 15 साल की बेटी के शव पड़े हुए थे। नायक ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची बावला पुलिस ने देवाराम को गिरफ्तार करने के बाद कानूनी कार्रवाई की।