मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत एकत्रित मिट्टी का कलश उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र को सौंपा

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत एकत्रित मिट्टी का कलश उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र को सौंपा
ऊना/सुशील पंडित : नेहरू युवा केंद्र उन्ना युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं युवा संस्थाओं एनएसएस,एनसीसी, रोबर रेंजर स्काउट एंड गाइड  विद्यार्थियों  पोस्टल डिपार्टमेंट  के अधिकारियों  कर्मचारीयो एवं पंचायती राज संस्थान के प्रतिनिधियों,जनप्रतिनिधियों विभिन्न विभागों  के सौजन्य से घर-घर से एकत्रित की गई मिट्टी नेहरू युवा केंद्र उन्ना के उपनिदेशक डॉक्टर लाल सिंह को  महाराणा प्रताप  राजकीय महाविद्यालय अंब में भव्य रूप से आयोजित कार्यक्रम में कलश में सौंपी गई । इस कार्यक्रम में   उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक  केंद्र  पटियाला के सौजन्य से  आरके कला मंच चिंतपूर्णी की टीम द्वारा देशभक्ति गीत,लघु नाटिका एवं  लोक नृत्य के माध्यम से  जनमानस में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के बारे में जागरूकता फैलाई गई। एनएसएस के  जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर लिली ठाकुर द्वारा आए हुए तिथियां का स्वागत किया गया तथा  नेहरू युवा केंद्र उन्ना के उपनिदेशक डॉक्टर लाल सिंह द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई साथ ही साथ मेरी माटी मेरा देश  कार्यक्रम के बारे में बताते हुए  सभी  का  बढ़ चढ़कर इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए धन्यवाद किया  तथा युवाओं से आवाहन किया कि वह बढ़-चढ़कर इस तरह के कार्यों में आगे आए तथा अपनी मातृभूमि की सेवा में तत्पर रहे।
इस अवसर पर पोस्ट डिपार्टमेंट से आए अधिकारियों एवं विभिन्न विभागों के कर्मचारी एवं महाविद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त  प्रतिभागियों  जनप्रतिनिधियों तथा युवा प्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न इलाकों से लाई हुई मिट्टी को एकत्रित करके कलश में  भरकर उपनिदेशक डॉक्टर लाल सिंह को भेंट की गई। इस अवसर पर NSS स्वयंसेवी ,NCC,रोबर रेंजर स्काउट एंड गाइड एवं जनप्रतिनिधियों एवं युवा प्रतिनिधियों द्वारा मिलकर पूरे बाजार में रैली निकाली गई। महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय  के प्राचार्य प्रोफेसर  दर्शन कुमार द्वारा आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया गया तथा इस अवसर पर  महाविद्यालय से प्रोफेसर राजेश कुमार,प्रोफेसर रेखा प्रोफेसर अमित,NSS के प्रोग्राम अधिकारी सुखदेव डॉक्टर सुजाता एनसीसी के कैडेट केयर अधिकारी अनिल वर्मा, रोवर रेंजर्स से सुजाता,सरिता एवं प्रोफेसर राजेश ठाकुर सहित, सेशन कोर्ट  अंब से अधिवक्ता शिखा भारद्वाज, मंच संचालक आकाश भारद्वाज एवं  सुरेंद्र कोडल राष्ट्रीय युवा मंडल पुरस्कार विजेता,नेहरू युवा केंद्र स्वयंसेवी रजत सहित प्रतिभागी एवं युवा प्रतिनिधि उपस्थित रहे।