खड्ड कॉलेज में स्वच्छता अभियान पर नुक्कड़ नाटक 

खड्ड कॉलेज में स्वच्छता अभियान पर नुक्कड़ नाटक 

सुनो-सुनो भाई सुनो-सुनो, सफाई को चुनों-चुनों से गूंजा खड्ड कस्वा

ऊना/ सुशील पंडित :राजकीय महाविद्यालय खड्ड के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 'स्वच्छता ही सेवा" अभियान के अंतर्गत खड्ड कस्बे में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। एन एस एस के स्वयंसेवकों ने इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सफाई का संदेश दिया। उन्होंने लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेंद्र शर्मा स्वयंसेवकों द्वारा प्रस्तुत नाटक की  प्रशंसा  की तथा भविष्य में ऐसी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ आरती ने बताया कि 15 सितम्बर से 02 अक्तूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है।
इसके अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सफाई अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर व आस पास के क्षेत्रों में सफाई की गई व वेस्ट प्लास्टिक का पुनः इस्तेमाल करके उनका सौंदर्य करण  करके उन्हें एक नया रूप दिया और उपयोग में लाई जाने योग्य वस्तु के रूप में प्रस्तुत किया। इस कड़ी में पोस्टर मेकिंग व नारा लेखन प्रतियोगिताएं भी करवाई गई lनुक्कड़ नाटक में आंचल, तमन्ना, अंजलि, गुरबख्श कौर,कशिश, शिवानी, ,मोहित,राहुल  ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रोफेसर रवि राज ,प्रोफेसर राकेश शर्मा, प्रोफेसर वीरेंद्र, प्रोफेसर मनीराम ,श्री हरीश, श्री विकास तथा अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे l