पंजाबः चंद्र नगर में गैस एजेंसी के डिलीवरी मैन से 48 हजार की नगदी छीन लुटेरे फरार

पंजाबः चंद्र नगर में गैस एजेंसी के डिलीवरी मैन से 48 हजार की नगदी छीन लुटेरे फरार

लुधियानाः शहर में लूटपाट और चोरी की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। हालात यह हो गए है कि दिन दहाड़े सरेआम तेजधार हथियार के बल पर लुटेरे वारदातों को अंजाम दे रहे है। वहीं ऐसा ही एक मामला चंद्र नगर के नजदीक पहाड़िया डेयरी के पास से सामने आया है। जहां गैस एजेंसी के डिलीवरी मैन से दिनदहाड़े बदमाशों ने तेजधार हथियारों के बल पर नगदी छीन ली। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित राम कृपाल ने बताया कि उक्त बाइक सवार लुटेरों आए और उससे तेजधार हथियार के बल पर नगदी छीनने लगे।

पीड़ित ऑटो सवार ने कहा कि वह एक मिनट तक बदमाशों से भिड़ता रहा, लेकिन उन्होंने उसे धक्का देकर चोटिल कर दिया और उसकी गर्दन पर तेजधार हथियार रखकर उससे 48 हजार रुपए की नकदी से भरा बैग छीन कर फरार हो गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। राम कृपाल के कहा कि वह जसपाल कालोनी का रहने वाला है। 10 साल से अलग-अलग इलाकों में सिलेंडर सप्लाई करता है। वह VKT गैस एजेंसी से सिलेंडर ऑटो में लोड करके लोगों के घरों में पहुंचाता है। जब वह चंद्र नगर नजदीक पहाड़िया डेयरी पहुंचा तो एक बाइक पर तीन युवक उसके पास आकर रुके।

बदमाशों ने उसे तेज-धार हथियारों से डराया। राम कृपाल ने कहा कि उसने जब लुटेरों का विरोध किया तो उन लोगों ने उसकी गर्दन पर दात रख दिया। उसे ऑटो में घुसा कर नकदी से भरा बैग छीन लिया। राम कृपाल मुताबिक उसके बैग में कुल 48 हजार रुपए थे। उसने इलाके में काफी शोर भी मचाया लेकिन बदमाश बाइक पर फरार हो गए। इस मामले में उसने थाना हैबोवाल की पुलिस को सूचित किया। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने आरोपियों के चेहरे लोकेट कर लिए है। थाना हैबोवाल की पुलिस ने IPC की धारा 379-B,34 IPC के तहत मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी मनदीप सिंह मुताबिक लुटेरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।