पंजाबः पुलिस और नगर निगम की टीम ने की बाज़ारों में कार्रवाई, देखें वीडियो

पंजाबः पुलिस और नगर निगम की टीम ने की बाज़ारों में कार्रवाई, देखें वीडियो

पठानकोट/अनमोलः त्यौहार का सीजन शुरू हो गया है। इस दौरान जहां बाजार में रौनक लगनी शुरू हो गई है वहीं नगर निगम की तहबाजारी टीम और पुलिस की टीम द्वारा दुकानों के बाहर सामान लगाकर कब्जे करने को लेकर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई है। इसी के तहत निगम अधिकारी से जब एनकाउंटर न्यूज ने बात की गई तो उन्होंने बताया कि त्यौहारी सीजन में दुकानदारों द्वारा सड़कों पर सामान लगाकर कब्जे किए जा रहे है। इस दौरान सड़कों से गुजरने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जिसके चलते ट्रैफिक की समस्या आ रही है। इस दौरान अधिकारी ने कहा कि वह दुकानदारों को परेशान नहीं करना चाहते। इस दौरान उन्होंने सामान लगाने के साथ दुकानों पर आ रहे ग्राहकों द्वारा सड़क पर वाहन खड़े करने के कारण आ रही समस्या को हल करने के लिए कहा है। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से ग्राहकों को लेकर आ रही समस्या को लेकर अपील की गई है। प्रशासन द्वारा अक्रोचमेंट को बाजारों से हटाया गया।