पंजाबः छापेमारी करने गई GST विभाग की टीम दुकान में छोले कुलचे खाने की हरकत कैमरे में हुई कैद, देखें वीडियो

पंजाबः छापेमारी करने गई GST विभाग की टीम दुकान में छोले कुलचे खाने की हरकत कैमरे में हुई कैद, देखें वीडियो

कैमरे में कैद कर्मचारियों ने ने अलग-अलग जवाब

बटालाः सरकारी विभाग के कर्मचारियों पर अक्सर सवालिया निशान देखने को मिलते हैं। ऐसी ही एक तस्वीर मीडिया के कैमरे में उस वक्त कैद हुई जब जीएसटी विभाग की टीम ने असिस्टेंट कमिश्नर के नेतृत्व में बटाला के सिविल अस्पताल रोड पर महाजन क्रॉकरी होलसेल दुकान में छापेमारी करने पहुंची। लेकिन छापेमारी के दौरान शायद जीएसटी विभाग के कुछ कर्मचारियों को भूख लग गई थी। इस दौरान उन्होंने अपनी ड्यूटी को दरकिनार करते हुए उक्त दुकानदार से कुलचे-छोले का ऑर्डर दिया और खाने लगे, जो छापेमारी के दौरान मीडिया के कैमरे में कैद हो गया। जब कर्मचारियों को कैमरे के बारे में पता चला, तो उन्होंने छोले कुलचे छोड़ कर अपना काम करने का नाटक करना शुरू कर दिया।

जब मीडिया ने सवाल किया कि छापेमारी के दौरान अपनी ड्यूटी को साइड पर रखकर दुकानदार से छोले-कुलचे-मंगवाकर खाने की इजाजत कितनी जायज है, तो छोले-कुलचे खा रहे कर्मचारियों ने अलग-अलग जवाब दिए। मंदीप नाम के एक कर्मचारी ने कहा कि हमने नहीं मंगवाए है, दुकानदार की ओर से ही ऑर्डर दिया गया है। जबकि प्रेम कर्मचारी ने कहा कि उन्होंने तो कुलचे खाए ही नहीं। वहीं पुलिस की वर्दी में एक पुलिस अधिकारी धर्मपाल ने कहा कि उसने ये कुलचे-छोले अपने पास से मंगवाए थे। ऐसे में अब सवाल यह खड़ा होता है कि जिस दुकान पर अधिकारी छापेमारी करने गए है। उसी दुकानदार से छोले-कुलचे मंगवाकर खाना कितना जायज है। 

वहीं दूसरी ओर टीम के साथ पहुंचे जीएसटी विभाग के सहायक आयुक्त सुनील कुमार ने बताया कि जीएसटी को लेकर उक्त दुकानदार के रिकार्ड व सामान का मिलान किया जा रहा है। ऐसे में अभी कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई कमी पाई गई तो यह लाखों रुपए की हो सकती है। जब उक्त दुकानदार से कर्मचारियों द्वारा ड्यूटी के दौरान छोले-कुलचे खाने के बारे में पूछा गया तो सहायक आयुक्त दो टूक जवाब देकर अपने कर्मचारियों को बचाते नजर आए। लेकिन आखिरकार मीडिया ने बार-बार पूछा गया और उन्होंने माना कि जिस जगह पर छापेमारी की गई है, वहां से खाना मंगवाना बिल्कुल गलत है और कर्तव्य में लापरवाही है।