नए खुले शराब के ठेके का शटर बंद कर, लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, देखें वीडियो

नए खुले शराब के ठेके का शटर बंद कर, लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, देखें वीडियो
ठेका बंद करने की लगाई प्रशासन से गुहार
एक्साइज विभाग के अधिकारी ने हटाने का दिया आश्वासन 
ऊना/सुशील पंडित: ऊना जिला मुख्यालय पर नए आईएसबीटी और आईटीआई के सामने वार्ड नंबर दो की गली में शराब का नया ठेका खोले जाने से वार्ड के लोग आक्रोश में हैं । स्थानीय लोगों ने आज इकट्ठे होकर शराब ठेके के सामने विरोध प्रदर्शन किया और शराब के ठेके को बंद किए जाने की मांग की। स्थानीय लोगों के अनुसार गली में शराब का ठेका खुलने से इसका बुरा असर युवा पीढ़ी पर पड़ रहा है क्योंकि जिस जगह यह शराब का ठेका खोला गया है उसकी कुछ ही दूरी पर पहले ही एक शराब का ठेका है। ऐसे में गली में शराब का नया ठेका खोलने से इसका सबसे ज्यादा असर युवाओं पर पड़ेगा अक्सर गली में शराबी नशे में टहलते और गिरते देखे जा रहे है।  शराब के ठेके के आगे शराबियों का जमघट लगा रहता है ऐसे में महिलाएं और बच्चियों का जहां से गुजरना मुश्किल हो  रहा है जिस गली में यह शराब का ठेका खोला गया है उसके सामने शिक्षण संस्थान आईटीआई और मंदिर है और साथ में आईएसबीटी है।  इस गली के बाहर यहीं पर स्कूल के बच्चे स्कूल को जाने के लिए बस आदि पकड़ने के लिए रुकते हैं और जब बह शराब का ठेका देखते हैं तो उनके मन में कई तरह के सवाल खड़े होते हैं इसलिए स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि शराब के ठेके को जल्द बंद किया जाए।

लोगों के अनुसार शराब के ठेके को खोलने के लिए नगर परिषद से कोई परमिशन तक भी नहीं ली गई है उन्होंने इसके लिए शराब माफिया को राजनीतिक संरक्षण होने का भी आरोप लगाया है स्थानीय लोगों ने इकट्ठे होकर एक्साइज विभाग के अधिकारी से मिले व शराब के ठेके को जल्द बंद किए जाने की मांग की। वहीं एक्साइज विभाग के अधिकारी विनोद सिंह डोगरा ने ठेका शिफ्ट करवाये जाने को लेकर आश्वासन दिया है। इस मौके पर विनय शर्मा, वार्ड नंबर 2 पार्षद, संजय शर्मा, विजय कुमार, लाडी, विकास शर्मा व अन्य मौजूद थे।