अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिप कर्मचारियों के साथ

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिप कर्मचारियों के साथ
जिप कर्मचारियों के समर्थन में खड़ी हुई कर्मचारी यूनियनें
ऊना/सुशील पंडित : ज़िला परिषद् कैडर के कर्मचारियों को पंचायती राज अथवा ग्रामीण विकास विभाग में मर्ज करने के मामले में अब कर्मचारी यूनियनें भी ज़िला परिषद् कर्मचारियों के साथ लामबद्ध होकर खड़ी हो गई हैं। मंगलवार को ज़िला मुख्यालय पर हिप्र अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के साथ जिला के सभी ब्लॉक महासंघ, सिटी व विभिन्न विभागों के कर्मचारी यूनियनों के प्रतिनिधियांे ने लगभग दो घंटे तक धरना दिया और मांग रखी की प्रदेश सरकार ज़िप कर्मचारियों की मांग को गंभीरता से ले क्योंकि काफी लम्बे समय से इनकी यह मांग चल रही है कि इन्हें ज़िप कैडर से निकालकर विभाग में मर्ज किया जाए ताकि विभागों के कर्मचारियों की मानिंद इन्हें भी वेतन से सम्बन्धित लाभ समय पर मिल सकंे। 
हिप्र अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ज़िला ऊना के प्रधान रजनीश शर्मा ने कहा कि जिप कर्मचारियों की मांग जायज़ है तथा अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिप कर्मचारियों के साथ है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस विषय में संवेदनशीलता दिखानी चाहिए। उन्होंने कहा है कि वह वर्तमान प्रदेश सरकार से यह अपेक्षा रखते हैं कि इस विषय पर सरकार शीघ्र निर्णय ले ताकि इन कर्मचारियों को वित्तीय लाभों के लिए कोई परेशानी न हो और न ही कर्मचारियों को किसी प्रकार के धरना प्रदर्शन की जरूरत  पड़े।