डुमखर में 85 लाख से बनेगा मिनी स्टेडियम, एक बर्ष में होगा कार्य पूरा: देवेन्द्र भुट्टो 

डुमखर में 85 लाख से बनेगा मिनी स्टेडियम, एक बर्ष में होगा कार्य पूरा: देवेन्द्र भुट्टो 

कॉलेज में 6,50 करोड़ से हो रहे स्टेडियम का किया निरीक्षण,कार्य मे तेज़ी लाने के आदेश

ऊना/ सुशील पंडित : कुटलैहड़ के विधायक देवेन्द्र भुट्टो ने बंगाणा कॉलेज में चल रहे इंडोर स्टेडियम एवं भवन निर्माण का निरीक्षण किया। और लोकनिवि को कार्य को जल्द पूरा करने के आदेश दिए। बहीं डुमखर में बनने जा रहे 85 लाख के मिनी स्टेडियम के लिए भूमि चयनित की ओर मिनी स्टेडियम निर्माण की रूपरेखा व रोडमैप तैयार किया। विधायक ने कहा कि बंगाणा पँचायत के डुमखर में 85 लाख का मिनी स्टेडियम बनाकर युवाओं को प्रदान किया जाएगा और एक बर्ष के कार्यकाल में इस स्टेडियम का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि डुमखर में 85 लाख से बनने बाले मिनी स्टेडियम की पूरी रूपरेखा हमने तैयार कर ली है और धन भी मुहैया करवा दिया है। जल्द ही इस मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू होगा। 
विधायक भुट्टो ने डिग्री कॉलेज बंगाणा में साढ़े 6 करोड़ से चल रहे स्टेडियम कार्य का निरीक्षण करने के बाद कहा कि पिछले काफी समय से यह कार्य निर्माणाधीन है। लेकिन कछुआ चाल से अब कोई काम नहीं होगा जो भी पूर्व सरकार में कार्य अधूरे थे। हमने उनके लिए धन मुहैया करवाकर जल्द कार्य पूरा करने के विभाग को आदेश दिए है।  इस मौके पर एसडीएम बंगाणा मनोज कुमार, पूर्व प्रधान सुदर्शन शर्मा,लोनिवि के एक्सईएन देबराज भाटिया एसडीओ प्यारे लाल, रेंज ऑफिसर आंनद कुमार,डिप्टी रेंज ऑफिसर बाल किशन शर्मा, स्थानीय प्रधान विजय शर्मा ,उप प्रधान अजय शर्मा व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। 
विधायक ने बंगाणा मुख्यालय से कॉलेज और सिविल अस्पताल सड़क निर्माण जो कि 24 लाख से चकाचक होने जा रही है। उस पर लोकनिवि के अधिकारियों को आदेश दिए कि उक्त सड़क का ऐसा निर्माण हो कि बाहरी लोग इस सड़क को देखने आएं और 800 मीटर की लंबाई बाली यह सड़क पैदल चलने वालों को चंडीगढ़ की सड़कों की याद दिलाए।