बंगाणा स्कूल के पास अपनी पर्याप्त भूमि पर बनेगा कबड्डी, बॉलीबॉल कोट: देवेन्द्र भुट्टो 

बंगाणा स्कूल के पास अपनी पर्याप्त भूमि पर बनेगा कबड्डी, बॉलीबॉल कोट: देवेन्द्र भुट्टो 
ऊना/सुशील पंडित :  कुटलैहड़ विस क्षेत्र के मुख्यालय पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंगाणा में एक करोड़ 62 लाख से निर्मित हो रहे साइंस भवन निर्माण का विधायक देवेन्द्र भुट्टो ने निरीक्षण किया और कार्य मे तेज़ी लाने के आदेश दिए। बहीं बंगाणा स्कूल के पास अपनी करीव 2 कनाल भूमि का भी विधायक ने निरीक्षण किया और उक्त जगह पर बढिया स्टेडियम बनाने की कदमताल शुरू की। भुट्टो ने कहा कि पहले उक्त भूमि को समतल किया जाएगा। और उसके बाद उक्त जगह पर  कबड्डी ओर बॉलीबॉल कोट बनाये जाएंगे। ताकि उपमण्डल स्तर पर होने बाली स्कूली खेल प्रतियोगिताएं यहां पर हो सकें। विधायक ने लोकनिवि बंगाणा मण्डल को आदेश दिए कि उक्त भूमि पर खेल मैदान बनाने की प्रतिक्रिया को जल्द शुरू किया जाए। खेल मैदान बनाने के लिए जितना भी धन लगे उसका प्रवंध हम करेंगे। 
उन्होंने कहा कि स्कूली छात्रों की मांग पर हमने बंगाणा स्कूल परिसर में 40 लाख की लागत से एक वैडमेन्टिन कोट बनाने की स्वीकृति प्रदान की है। जिसका कार्य भी जल्द शुरू हो जाएगा। इस मौके पर एसडीएम बंगाणा मनोज कुमार, लोकनिर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता देवराज भाटिया,एसडीओ प्यारे लाल,रेंज ऑफिसर,आंनद कुमार,डिप्टी रेंज ऑफिसर बाल किशन शर्मा, पूर्व प्रधान सुदर्शन शर्मा,कुलदीप शर्मा, स्कूल प्रिंसिपल सुरजीत सिंह एसएमसी प्रधान बिपन साजन,स्थानीय प्रधान विजय शर्मा उपप्रधान अजय शर्मा व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।