जालंधरः विवादों में आया MGN COLLEGE, स्टूडेंट्स ने लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो

जालंधरः विवादों में आया MGN COLLEGE, स्टूडेंट्स ने लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: आदर्श नगर स्थित MGN COLLEGE विवादों में घिरता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं MGN COLLEGE को लेकर स्टूडेंट्स ने मोर्चा खोल दिया है। स्टूडेंट्स का कहना है कि पूरे पंजाब में बच्चों की परीक्षा के नतीजे आ गए है, लेकिन उनके 80 बच्चों के नतीजे नहीं बताए जा रहे। स्टूडेंट्स ने प्रशासन पर आरोप लगाए है कि उनसे झूठे साइन करवाए गए है। वहीं उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी ने प्रशासन को पनेल्टी डाली है, दरअसल, प्रशासन ने यूनिवर्सिटी को समय पर फीस नहीं भेजी, जिसके कारण यूनिवर्सिटी ने पनेल्टी प्रशासन को लगा दी है।

स्टूडेंट्स का आरोप है कि प्रशासन अब पनेल्टी की मांग उनसे कर रहा है। स्टूडेंट्स का आरोप है कि हमने समय पर स्कूल को फीस दे दी थी। ऐसे में प्रशासन द्वारा अब हमारा रिजल्ट रोका जा रहा है। स्टूडेंट्स का कहना है कि अगर हमें हमार रिजल्ट ना दिया गया तो 5 तारीख को वह स्कूल के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर अभी तक स्कूल की प्रिंसीपल का कोई बयान सामने नहीं आया है। वहीं स्टूडेंट के अभिभावक ने कहा कि बीएड के स्टूडेंट है। अभिभावक का कहना है कि अन्य कॉलेजों ने यूनिवर्सिटी को पनेल्टी भर दी है, लेकिन MGN COLLEGE पनेल्टी फीस नहीं भरी है। उनका कहना है कि MGN COLLEGE ने हाईकोर्ट में इस पनेल्टी को लेकर चुनौती दी है।

जिसके कारण यूनिवर्सिटी ने MGN COLLEGE के स्टूडेंट्स का रिजल्ट रोक दिया है। अभिभावक का कहना है कि इसके चलते बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। अभिभावक का कहना है कि MGN COLLEGE बच्चों से पनेल्टी फीस ले रहा है जो कि आगे नहीं दे रहा है। उनका आरोप है कि 3 महीने से रिजल्ट सभी कॉलेज के बच्चों का आ गया है, लेकिन MGN COLLEGE का रिजल्ट नहीं आया है और ना ही प्रशासन अभी तक कुछ बता रहा है। उनका कहना है कि जब तक उनका रिजल्ट ना मिला तो ऐसे में वह टीचर की नौकरी के लिए आगे अप्लाई नहीं कर सकते। वहीं अन्य व्यक्ति का कहना है कि प्रशासन की इस लापरवाही के कारण बच्चे परेशान हो रहे है।